
आरोपी फेसबुक पर अपना नाम बदलकर भारत में रहकर घरों में काम करने वाले नेपाल मूल के युवकों/युवतियों के साथ दोस्ती करके देता था चोरी करने की वारदात को अंजाम। मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से हुआ घायल, पुलिस ने ईलाज के लिए आरोपी को कराया हॉस्पिटल में दाखिल।
भारत के घरों/मकानों में काम करने वाले नेपाल मूल के लोगों के साथ मिलकर मकान मालिक/घर के सदस्यों को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करके चोरी करने वाला नेपाल मूल का शातिर आरोपी मुठभेड़ के बाद काबू।
आरोपी फेसबुक पर अपना नाम बदलकर भारत में रहकर घरों में काम करने वाले नेपाल मूल के युवकों/युवतियों के साथ दोस्ती करके देता था चोरी करने की वारदात को अंजाम।
मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से हुआ घायल, पुलिस ने ईलाज के लिए आरोपी को कराया हॉस्पिटल में दाखिल।
आरोपी चोरी करने बस से आता था भारत तथा चोरी करके चोरी के समान सहित टैक्सी में ले जाता था नेपाल।
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से 01 पिस्तौल, 01 जिन्दा कारतूस, 01 बैग जिसमें 01 लोहा काटने का कट्टर, 01 प्लास, 01 पेचकाश तथा घटनास्थल से 06 खाली कारतूस किए बरामद।
गुरुग्राम: 4 सितम्बर 2025,
निरीक्षक नरेन्द्र, इन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना नेपाल मूल का एक व्यक्ति जो विभिन्न संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है तथा किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में वजीराबाद से ताऊ देवीलाल पार्क के पिछले वाले रास्ते पर घूमने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
▪️निरीक्षक नरेन्द्र ने उपरोक्त सूचना के बारे में उच्च अधिकारियों, पुलिस कंट्रोल रूम व प्रबन्धक पुलिस थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम को अवगत कराते हुए उपरोक्त सूचना में बताए गए आरोपी को काबू करने के लिए एक पुलिस रेडिंग टीम गठित की गई। गठित की गई रेडिंग पुलिस टीम के सभी सदस्यों/पुलिसकर्मियों को उपरोक्त सूचना में बताए गए आरोपी अपराधिक प्रवृति का तथा हथियार सहित होने के बारे में अवतग कराते हुए उसे सावधानीपूर्वक काबू करने सम्बन्धी हिदायतें दी गई तथा बताया गया कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है, जिसे हर सूरत में काबू करना आवश्यक है, ताकि उसके द्वारा अंजाम दी जाने वाली अपराधिक वारदात को निष्क्रिय किया जा सके।

मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से हुआ घायल, पुलिस ने ईलाज के लिए आरोपी को कराया हॉस्पिटल में दाखिल।
▪️पुलिस टीम अपने पास उपलब्ध सभी सुरक्षा उपकरणों सहित उपरोक्त सूचना में बताए गए आरोपी को काबू करने के लिए बताए गए स्थान वजीराबाद से ताऊ देवीलाल पार्क के पिछले वाले रास्ते पर पहुँची और आरोपी को ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस टीम को नजदीक ताऊ देवीलाल पार्क सैक्टर-53, गुरुग्राम के पास उपरोक्त सूचना में बताया गया व्यक्ति दिखाई दिया तो पुलिस टीम ने उसे रुकने के लिए कहा, परन्तु उस व्यक्ति ने पुलिस टीम पर सीधी गोली चला दी और गोली पुलिस की सरकारी गाड़ी पर लगी। पुलिस टीम द्वारा हवाई फायरिंग करते हुए उस व्यक्ति को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, परन्तु आरोपी ने फिर से पुलिस टीम पर फायर किए। पुलिस द्वारा दी गई चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए आरोपी लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा तो पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी कार्यवाही करते हुए एक फायर आरोपी के पैरों में किया तो गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी और वह वही पर घायल होकर गिर गया, इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा उसको कर लिया। पुलिस टीम द्वारा पूछने पर आरोपी ने अपना नाम जगत बहादुर (उम्र-35 वर्ष) निवासी वार्ड नम्बर-9 टिकनपुर, जिला कैलाली, नेपाल बतलाया। आरोपी गोली लगने से घायल होने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को ईलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल सैक्टर-10, गुरुग्राम भेजा गया।
▪️पुलिस टीम द्वारा पुलिस की FSL व सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया तथा आरोपी उपरोक्त द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा डालने व पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में BNA व शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 01 पिस्तौल, 01 जिन्दा कारतूस, 01 बैग जिसमें एक लोहा काटने का कट्टर, 01 प्लास, 01 पेचकाश तथा घटनास्थल से 06 खाली कारतूस (04 आरोपी द्वारा फायर किए गए व 02 पुलिस टीम द्वारा फायर किए गए) बरामद किए गए।
▪️पुलिस अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी जगत बहादुर नेपाल का रहने वाला है और यह अपना नाम बदलकर/फर्जी नाम से फसबूक के माध्यम से नेपाल के ऐसे लोगों (नेपाल के लड़के/लड़कियों) दोस्ती करता है, जो भारत में किसी के घर में रहकर नौकरी कर रहा हो उससे दोस्ती करने के बाद यह बदले हुए फर्जी नाम से फर्जी ID बनाकर भारत आता है साथ फेसबुक पर बनाए गए दोस्त के साथ मिलकर मकान मालिक व उसके घरवालों को किसी पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर देता है और मकान/घर से चोरी करके वापस नेपाल चला जाता है। यह नेपाल से भारत बस से आता है और चोरी करने के बाद चोरी के सामान को टैक्सी में रखकर वापस नेपाल ले जाता है और अगली बार फिर से नया फर्जी नाम और उसी नाम की फर्जी ID लेकर भारत आता है और उपरोक्त प्रकार से वारदात करके वापस नेपाल चला जाता है। आरोपी ने पिछले साल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मुम्बई में भी उपरोक्त प्रकार से करीब 20 लाख की चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
▪️आरोपी जगत बहादुर उपरोक्त को कैलाली नेपाल पुलिस द्वारा दिनांक 14.07.2025 को इसकी महिला साथी बबीता के साथ भारत से चोरी करके ले जाए गए सामान को बेचने के आरोप काबू करके इसके खिलाफ अभियोग संख्या 847/2025 जिला जेल कैलाली नेपाल में अंकित करके आरोपी को जेल भेजा गया था। आरोपी 09 अगस्त 2025 को नेपाल जेल से बहार आया था। जेल से बाहर आते ही 01 दिन बाद 11 अगस्त 2025 को भारत में अगली वारदात को अंजाम देने के लिए चल दिया और अभी गुरुग्राम में रहकर यह उपरोक्त प्रकार से चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, परन्तु वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने इसे काबू कर लिया।
▪️आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ उपरोक्त प्रकार की वारदातों को अंजाम देने का 01 अभियोग गुरुग्राम में, 01 अभियोग पंजाब में व 02 अभियोग उत्तराखंड में अंकित है तथा इनके खिलाफ चोरी का सामान बेचने के सम्बन्ध में 01 अभियोग नेपाल में , 1 अभियोग मुंबई में अंकित है।
▪️उपरोक्त मुठभेड़ में कुल 06 राउंड फायर हुए, जिनमें 04 राउंड आरोपी जगत बहादुर द्वारा तथा 02 फायर पुलिस टीम द्वारा किए गए। इस मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जो सरकारी हॉस्पिटल सैक्टर-10, गुरुग्राम में उपचाराधीन है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने के बाद आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा तथा आरोपी से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।