- पटौदी, 06 अगस्त : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन का करीब 25 करोड़ की लागत से कायाकल्प होने जा रहा है। स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनो सहित पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इस दौरान पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के राष्ट्रीय समारोह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का वर्चुअली प्रसारण भी किया गया था।
- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारतीय रेल हर भारतीय जनमानस के लिए जीवन रेखा की तरह महत्वपूर्ण है। पिछ्ले नौ वर्षो से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में एक अन्य महत्वपूर्ण पहल करते हुए आजादी के अमृत काल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों की पुनर्सज्जा, नई रेलवे लाइनें बिछाने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण और यात्रियों एवं परिसंपत्तियों की संरक्षा को बढ़ाने जैसी व्यापक गतिविधियां शामिल है। नरेंद्र मोदी अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर सदैव जोर देते रहे है। इसलिए आज अमृत स्टेशन योजना में देश के 508 रेलवे स्टेशनों पर नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मॉडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए उचित चिन्ह सहित रेलवे स्टेशन पर अन्य मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी की एक सार्थक शुरुआत की गयी है। इस योजना में हरियाणा के 15 स्टेशनों का चयन किया किया गया है।