- सरकार ने हर वर्ग के हितों का रखा ख्याल
- 12 लाख नए पीले राशन कार्ड बनाए
चंडीगढ़, 12 मार्च
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी व ऑल इंडिया कश्यप राजपूत सभा द्वारा देवीनगर अम्बाला शहर में आयोजित 48वें वार्षिक मेले मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने परिसर में यात्री निवास का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक असीम गोयल, इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप उपस्थित रहे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब मेरे भाई हो, मेरे वीर हो. जब देश का विभाजन हुआ, उस समय कोई सरगोदा, कोई मुल्तान व अन्य जगहों से अपना घर-बार छोडक़र तीन कपड़ों में यहां आए थे, हमारे पूर्वजों ने मेहनत मजदूरी की लेकिन किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया. मैं आज इस कश्यप समाज को एक नया नाम दे रहा हूं, अब यह समाज पुरूषार्थी समाज कहलाएगा. छोटा-मोटा कार्य करके अपने आप को विकसित किया. आज यह समाज हर क्षेत्र में आगे आ रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के लिए बहुत योजनाएं क्रियान्वित की हैं, जिनके राशन कार्ड नहीं थे, उनके राशन कार्ड बनाए गये हैं. लगभग 12 लाख नये राशन कार्ड बनाए गये हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके आयुष्मान कार्ड बनवाने की योजना बनाई है. इसी कड़ी में हरियाणा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना केे तहत 29 लाख लोगों के आयुष्मान व चिरायु कार्ड बनाए गये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का जीवन सुरक्षित रहे, इसके लिए निरंतर योजनाएं बनाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों का अपना घर हो, उन्हें घर उपलब्ध करवाने का काम किया गया है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में 9 लाख परिवारों को गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 2 करोड 87 लाख लोग मेरा परिवार है. सभी लोग समाज की एकता को बनाए रखें. इस धार्मिक स्थल की व्यवस्था के लिए जो भी जरुरते होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा, सरकार सदैव आपके साथ है.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों महर्षि कश्यप जयंती का आयोजन राज्य स्तर पर किया गया था. वहां पर पांच धर्मशालाओं के लिए 55 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है. महर्षि कश्यप जी की जयंती को सरकार ने वैकल्पिक अवकाश घोषित किया है. सरकार महापुरुषों की जयंती को राज्य स्तर पर मना रही है ताकि उनके संदेश और वाणी को जन-जन तक पहुंचाया जा सके.इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया.