गुरुग्राम : 05 नवम्बर 2025
आज दिनांक 05.11.2025 को पुलिस थाना सैक्टर -7 आई.एम.टी मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक राहगीर द्वारा सूचना दी गई कि सैक्टर-7 गोल-चक्कर के पास एक छोटी बच्ची अकेली खड़ी होकर रो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा बच्ची को अपने संरक्षण में लिया।
▪️ पूछताछ के दौरान बच्ची ने अपना नाम मानसी पुत्री विपिन निवासी गांव सवीर, थाना माट, जिला मथुरा (उ.प्र.) उम्र 05 वर्ष बताया। बच्ची ने यह भी बताया कि उसकी माता का देहांत हो चुका है तथा उसके पिता का एक्सीडेंट होने के कारण उसके पिता का भांजा नरेंद्र पुत्र कालीचरण निवासी गांव उठावली, थाना तप्पल, जिला अलीगढ़ (उ.प्र.) वर्तमान किराएदार गांव बॉसकुशला, मानेसर उसे पढ़ाई कराने के लिए गुरुग्राम लेकर आया हुआ था।
▪️ बच्ची अनजाने में घर से बाहर निकलकर रास्ता भूल गई और रोती हुई सैक्टर-7 गोल-चक्कर पर मिल गई थी।
▪️ थाना पुलिस द्वारा बच्ची की फोटो व जानकारी व्हाट्सऐप समूहों में सांझा करके स्थानीय स्तर पर बच्ची के परिजनों का पता गांव बॉस कुशला का पता लगाया गया।
▪️ ASI सुनील थाना आईएमटी मानेसर द्वारा बच्चे को विधिवत सत्यापन उपरांत उसके वारिस नरेंद्र के सुपुर्द किया गया तथा बच्चे की सुरक्षा व देखभाल को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
