
पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण
संलिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार।
गुरुग्रामः 07 जून 2025,
एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेन्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधङी से ठगी करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में ठगी गई
प्रियान्शु दिवान सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम के कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में संलिप्त 02 आरोपियों को दिनांक 05.06.2025 को यमुनानगर, हरियाणा से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान 1. आशीष कुमार(उम्र 27 साल) निवासी भाटिया नगर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) व 2. चिराग (उम्र 20 साल) निवासी गांव खेरी लख्खा सिंह, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रुप में हुई।
ज्वाइंट बैंक खाता में ट्रांसफर किए गए थे।
▪️पुलिस अनुसन्धान व आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में ठगी गई राशि में से 2 लाख 99 हजार 957 रुपए उपरोक्त आरोपियों आशीष कुमार व चिराग ज्वाइंट बैंक खाता में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपियों ने यह बैंक खाता एक अन्य व्यक्ति को 50 हजार रुपए में बेचा था। आरोपी आशीष की यमुनानगर में फर्नीचर की व आरोपी चिराग की कपड़े की दुकान हैं।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 02 मोबाईल फोन बरामद किए गए है।
▪️अभियोग में आगामी कार्यवाही के लिए अरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।