- एक से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के आवेदक सौर ऊर्जा पंप का करें चयन: डीसी
गुरुग्राम, 27 अप्रैल
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के माध्यम से एक से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के आवेदक को 75 प्रतिशत के अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिया जाएगा. डीसी निशांत कुमार यादव ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के तहत वर्ष 2021 तक के मौजूदा 1 से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिया जाएगा. आवेदक विभाग के पोर्टल http://pmkusum.hareda.gov.in पर
जाकर सोलर पंप के प्रकार/टाइप व क्षमता का चयन कर सकते हैं. उन्होंने बताया आवेदक की मौजूदा एप्लीकेंट आईडी ही उसकी यूजर आईडी होगी. जिसमें मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से चयन कर सकेंगे. डीसी ने बताया मूल्य निर्धारण के उपरांत सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे जिसकी सूचना मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी. सोलर पंप का चयन करने के लिए विभाग द्वारा 15 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है . इसके अलावा योजना से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए विकास सदन स्थित एडीसी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.