लोगो का घर से निकलना भी है मुश्किल
- गुरुग्राम, 9 जुलाई :साइबर सिटी गुरुग्राम में रविवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है जिसके कारण गुरुग्राम में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया। इस जलभराव के चलते कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। इस वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके आलावा आपको बता दे की अभी गुरुग्राम की सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आ रही हैं। जगह-जगह जलभराव होने से ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए हैं। सड़क से पानी हटाने की भी कोशिश की जा रही है।
- यहां बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है। एक और जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर भारी बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। भारी बरसात को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट आज भी जारी रहेगा।
- रविवार सुबह गुरुग्राम में 8 बजे 71 एममम, कादिपुर में 61, हरसारु में 61, वजीराबाद में 149, बादशाहपुर में 103, सोहना में 82 एमएम बारिश हुई। वहीं मानेसर में 10, पटौदी में 2 और फर्रूखनगर में 13 बारिश हो चुकी है।