- 4 घंटे तक दिल्ली जयपुर हाईवे रहा जाम शहर का पानी नरसिंहपुर में
- हाईवे पर बरसात के पानी में कार डूबी, टू व्हीलर वाहन तैरते दिखाई दिए
- गुरुग्राम।
- बिना बरसात के लगातार दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी से जहां गुरुग्राम का विकास कार्य पानी पानी हो गया वही करोड़ों रुपए विकास कार्यों के पानी में बह गए और शहर के सड़कों के अलावा घरों में पानी भर गया जिसके चलते बरसात ने एक बार फिर हरियाणा सरकार के अरबों खरबों रुपए के गुरुग्राम में विकास कार्य पानी-पानी कर दिए घरों में भरे पानी से जहां परिवारों को पूरे दिन घरों से पानी निकालने में लग गया वहीं घरों में रखा खाने पीने का सामान भी पानी में तैरने लगा।
- दिल्ली जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम से रेवाड़ी जयपुर जाने वाले हैं हाईवे 4 घंटे तक जाम रहा
- दिल्ली जयपुर हाईवे की बात की जाए तो बरसात का पानी हाईवे पर जमा हो गया और धीरे-धीरे जोहड़ का रूप धारण कर लिया सर्विस रोड की हालत तो यह हो गई कारों से आने जाने वाले यात्रियों को कार को पानी में छोड़कर ही जाना पड़ा वही टू व्हीलर वाहन पानी में तैरते हुए दिखाई दी पानी इतनी संख्या में इकट्ठा हो गया कि लोगों को गंदे पानी से पैदल निकलना पड़ा कुछ कार्यालय में जाने वाले कर्मचारी अधिकारी घर की ओर वापस लौट गए तो कुछ स्कूल के कॉलेज के बच्चों को गंदे पानी से निकलने पर मजबूर होना पड़ा तो कुछ छात्रों की टू व्हीलर वाहन पानी में डूबने के चलते छात्रों ने अपने टू व्हीलर वाहन को पानी में छोड़कर जाना पड़ा।
- शहर के बसई रोड पर पानी ने जोड़ का रूप धारण कर लिया
- गुरुग्राम शहर वैसे तो विदेशों के मानचित्र पर है लेकिन धरातल पर देखा जाए तो जरा सी बरसात में शहर पानी पानी हो जाता है शहर में किए गए विकास कार्य पानी में डूब जाते हैं जिसका सबसे बड़ा कारण शहर में सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है सफाई के नाम पर अरबों खरबों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन ढाक के तीन पात वहीं रहते हैं बरसात में नाले जाम हो जाते हैं घरों में पानी भर जाता है हाईवे पर पानी झाड़ का रूप धारण कर लेता है जहां यात्रियों को परेशानी होती है वहीं कई कई घंटे जाम लग जाता है।
- पुलिस के जवान गंदे पानी में खड़े होने पर मजबूर
- सीवर का गंदा पानी बरसात के समय सड़कों पर आ जाता है और हाईवे को सुचारू रूप से रखने के लिए हरियाणा पुलिस के जवान गंदे पानी में खड़े होकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करते हैं मगर कुछ दिन बाद यह भी बीमार हो जाते हैं जिसका कारण सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर आना पानी की निकासी ना होना रहा है।
- हर वर्ष बरसात के पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं
- गुरुग्राम शहर में हरियाणा सरकार पानी की निकासी को लेकर हर वर्ष करोड़ों अरबों रुपए नगर निगम एवं जीएमडीए के माध्यम से खर्च करती है लेकिन बरसात के समय बरसाती नाले और सीवर जाम हो जाते हैं।
- विदेशों में दिखाने को है गुरुग्राम साइबर सिटी धरातल पर कुछ और
- हरियाणा सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी विदेशों में उद्योगपतियों को निमंत्रण देते समय गुरुग्राम को साइबरसटी दिखाते हैं लेकिन असलियत कुछ और है मामूली बरसात गुरुग्राम को जाम कर देती है ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो जाती है उद्योगों में पानी भर जाता है घर जलमग्न हो जाते हैं सड़क दिखाई नहीं पड़ती फ्लावर के अंडरपास में पानी भर जाता है। अंडर पास में पानी भरने के कारण कई दुर्घटनाएं घट चुकी है मौत हो चुकी है फिर भी साइबरसिटी विदेशों में अलग पहचान बनाए हुए।