गुरुग्राम: 24 नवम्बर 2025
दिनांक 04.05.2025 को पुलिस थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत दिनाँक 11.03.2025 को सैक्टर-14 की रेड लाईट से पहले 01 बाईक पर सवार 03 युवकों द्वारा इसका मोबाईल फोन छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मोबाईल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 01 आरोपी को कल दिनाँक 23.11.2025 को सैक्टर-10, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान हर्ष निवासी नजदीक होली चौक, गाँव खंडेवला, जिला गुरुग्राम वर्तमान निवासी गाँव सुखराली, गुरुग्राम ले रूप में हुई।
▪️आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ एक बाईक पर सवार होकर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित से उसका मोबाईल फोन छीनकर ले जाना स्वीकर किया।
▪️आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड औए अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ चोरी व छीनाझपटी करने के सम्बन्ध में 06 अभियोग गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।
▪️आरोपी को कल दिनाँक 23.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
