रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई मामले में घिरे एलवीश यादव
2023 बिगबॉस OTT विजेता रहे हरियाणा के धाकड़ यूट्यूबर एलवीश यादव एक मामले मैं उलझे हुए नज़र आ रहे हैं, ये मामला बड़ा ही संगीन हैं जिसमें पुलिस की हिरासत में आये मुजरिमों द्वारा एलवीश यादव का नाम लिया गया है, आपको बता दें कि एक रेव पार्टी में अवैध रूप से सापों का जहर सप्लाय कराने के आरोप में नॉएडा से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके द्वारा ही एलवीश का नाम लिया गया है | जानकारी के मुताबिक़ पुलिस द्वारा लगभग 9 साँपों को भी बरामद किया गया है जिनमें कोबरा भी शामिल है | नॉएडा के सेक्टर 51 में एक होटल में पार्टी आयोजित की गयी थी | और पुलिस को रेव पार्टी की जैसे ही भनक लगी तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गयी और इस पूरे मामले की जांच मैं जुट गयी है | वहीं गिरफ्तार होने वालों के नाम राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ बताये गए हैं|