- नूंह, 17 अगस्त : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के केस में फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए बिट्टू बजरंगी का एक दिन का पुलिस रिमांड पूरा हो गया। पुलिस दोपहर को उसे फिर से नूंह की कोर्ट में लेकर पहुंची जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की बहस के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में फरीदाबाद की नीमका जेल भेज दिया। इस रिमांड के दौरान उससे 8 तलवारें भी बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस अन्य खुलासे के बारे में खुल कर नहीं बता रही है।
- बता दें कि बिट्टू बजरंगी को 15 अगस्त को पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। बुधवार दोपहर नूंह कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को एक दिन पुलिस रिमांड पर भेजा। आरोपी राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी के खिलाफ नूंह की एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ।
- सदर थाना नूंह में विभिन्न धाराएं 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस के तहत बिट्टू बजरंगी व अन्य 15-20 लोगों द्वारा महिला पुलिस अधिकारी नूंह के सामने तलवार आदि हथियारों से प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। साथ ही पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद उग्र होकर सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। ऐसे अन्य कई आरोप बिट्टू बजरंगी पर लगे है।
- बिट्टू बजरंगी को गुरुवार को पुलिस ने अतिरिक्त जिला सेशन जज अंजलि जैन की कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने उसका दोबारा से कोई रिमांड नहीं मांगा गया। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान उससे 8 तलवारें बरामद हुई हैं। बिट्टू बजरंगी के वकील सोमदत शर्मा ने कोर्ट में कहा कि नूंह जेल में बिट्टू बजरंगी की जान को खतरा है। कोर्ट से मांग की गई कि बिट्टू बजरंगी को नूंह जेल के बजाय फरीदाबाद की नीमका जेल में भेजा जाए। जज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बिट्टू बजरंगी को नीमका जेल भेजने के आदेश कर दिए।