उत्तरप्रदेश,गोंडा: दिल्ली पुलिस सोमवार देर रात भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घरों पर पहुंची। पुलिस ने बृजभूषण के कर्मचारियों से पूछताछ की। इनमें ड्राइवर, माली और नौकर भी शामिल थे।
लखनऊ में पूछताछ के बाद टीम गोंडा के विश्नोहरपुर स्थित घर गई, यहां करीब डेढ़ घंटे तक कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए। बृजभूषण की वर्किंग और व्यवहार को लेकर पूछताछ की। बयान दर्ज करने के बाद टीम रात 11:30 बजे दिल्ली रवाना हो गई।
बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने हमसे कोई पूछताछ नहीं की। क्योंकि, पुलिस 2 बार पहले ही 5-6 घंटे दिल्ली में पूछताछ कर चुकी है। हमारे यहां काम कर रहे ड्राइवर-नौकर के बयान दर्ज किए हैं।