क्या हिन्दुओं को अपनी धार्मिक यात्रा निकालने का अधिकार नही है : सतपाल चौहान
क्या सरकार हिन्दुओं की यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नही है : सतपाल चौहान
हिंदू हितों की अनदेखी कर रही है सरकार
पटौदी, 28अगस्त (सैनी)
बृजमंडल जलाभिषेक धार्मिक यात्रा में शामिल होने से रोकने, प्रशासन द्वारा अनुमति न देने और धारा 144 लगाने पर हिंदूवादी संगठनों ने सरकार पर जमकर गुस्सा निकाला और पटौदी के गांव इंछापुरी स्थित प्राचीन इंछापुरी महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद मानेसर के जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सतपाल चौहान, नरेंद्र पहाड़ी व संजीव जनौला आदि लोगों ने नलहड़ न जानें देने पर आक्रोश जताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने बंगाल की ममता सरकार की याद दिलवा दी है। क्या हिन्दुओं को अपनी धार्मिक यात्रा निकालने का अधिकार नही है। क्या सरकार हिन्दुओं की यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नही है। एक बार उनकी यात्रा पर हमला बोलकर यात्रा को खंडित कर दिया गया। अब दोबारा सावन के अंतिम सोमवार को भी जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नही दी गई। वें इसकी घोर निंदा करते है। सरकार हिंदू हितों की अनदेखी कर रही है। इधर पटौदी विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार रहें नरेंद्र पहाड़ी ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें यात्रा में शामिल होने से रोकने में लगी रही।पुलिस अल सुबह से ही उनके घर बैठी रही और घर से न निकलने की सख्त हिदायत दी। उन्हें इंछापुरी शिव मंदिर भी नही जाने दिया। पुलिस के जाने के बाद ही वें मंदिर पहुंच पाए है।