स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आम जनता भटकने के लिए मजबूर
परिवार जोड़ो अभियान के तहत सैकड़ों आम आदमी पार्टी में शामिल हुए
नारनौल/महेंद्रगढ़, 10 अक्टूबर
आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे परिवार जोड़ो अभियान के तहत गांव बुचौली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचने पर गांव के लोगों के द्वारा डॉ. मनीष यादव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गांव के सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था जताई।
डॉ. मनीष यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में उद्योग धंधों की कमी के कारण युवा दूसरे प्रदेशों और दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं। सीएम खट्टर ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बनाने का काम किया है।
वहीं आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर दक्षिण हरियाणा के कोई प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान भी नहीं है। सभी पार्टियों ने यहां की जनता को राजनीति के नाम पर ठगने का काम किया है। लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजस्थान या हरियाणा के दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता है।
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और पंजाब में इतने कम समय में इतना ज्यादा काम कर दिखाया तो सीएम खट्टर और दूसरी पार्टियों की सरकार पिछले 56 सालों में क्यों नहीं कर सके? उन्होंने कहा कि इसके दो ही कारण हो सकते हैं, या तो उनकी नीयत खराब है या फिर उन्हें काम ही करना नहीं आता। हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया है, परंतु इस बार हरियाणा में बदलाव लाने के लिए अपने परिवार को केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से जोड़ें, ताकि हम सभी मिलकर हरियाणा को भी खुशहाल बना सकें।
इस मौके पर आप पार्टी के ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष भूपेंद्र गोयल, मनोज कुमार, कृष्ण रिवासा, राकेश यादव, गौरव बुडीण, प्रवक्ता अमर सिंह सोनी, मास्टर गगन सैनी, सन्नी डाबड़, जॉनी यादव, मोनू यादव, अभिषेक यादव, बुधराम, छाजुराम, विनोद पंच, विनोद शर्मा, रामबिलास, विक्रम, प्रविन्द्र, लालाराम शर्मा, वीरेन्द्र, दलीप, ललित कुमार, बलजीत सिंह सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे