- -स्वरोजगार के लिए युवाओं को दें आर्थिक सहयोग
- पीएम ने देश का हर नागरिक बैंकिंग सेवाएं से जोड़ा
गुरुग्राम पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने बुधवार को यहां न्यू रेलवे रोड पर इंडसइंड बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी, स्टाफ व उनके साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नवीन गोयल ने अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। अच्छे व्यापार के लिए बेहतर बैंकिंग सेवाएं बहद जरूरी हैं। चाहे कोई फैक्ट्री लगानी हो या कोई और रोजगार शुरू करना हो। लोग लोन के लिए बैंक के दरवाजे पर सबसे पहले आते हैं। ऐसे में बैंकों को हर जरूरतमंद को हरसंभव सहायता देनी चाहिए। बैंकों पर जनता का विश्वास टिका होता है। वर्ष 2014 के बाद से बैंकिंग सेक्टर में क्रांति आई है। बैंकिंग सेवाओं को मजबूती मिली है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए देश में हुई नोटबंदी में भी बैंकों ने दिन-रात जिस तरह से काम किया, वह काबिले तारीफ है। देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में बैंकिंग सेक्टर का भी अहम स्थान है। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम जैसे महानगर में बैंकों का कारोबार अच्छा-खासा है। यहां बढ़े शहरीकरण के चलते गांव-गांव तक बड़े बैंकों की शाखाएं खुली हैं।
नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-धन खातों के माध्यम से देश के अंतिम व्यक्ति को भी बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की घोषणा की थी। यह योजना सम्पूर्ण भारत में भारतीय नागरिकों के बैंक खाते से जुड़ी योजना थी। इसके माध्यम से हर व्यक्ति, जिसके पास आधार कार्ड था, जन धन स्कीम के अंतग्रत बैंक खाता खुलवा सकता था। इस योजना को गिनीज वल्र्ड रिकाड्र्स के अंतग्रत एक सप्ताह में सबसे अधिक बैंक खाते खुलने के लिए सर्टिफिकेट दिया गया। इस योजना के शुरूआती हफ्ते में ही 18,096,130 खाते खोले गए थे। उन्होंने बताया कि भारत में ज्यादातर लोग बिना किसी प्रकार के स्वास्थ्य, दुर्घटना या जीवन बीमा के रह रहे थे। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों के लिए जन धन से जन सुरक्षा स्कीम का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत तीन प्रकार की बीमा स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की शुरुआत की।
बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी व बैंक के अन्य कर्मचारियों ने विश्वास दिलाया कि शाखा में सरकार की हर योजना का लाभ पात्रों को देेने में प्राथमिकता से काम होगा। यहां आने वाले हर ग्राहक को बेहतर सेवाएं देना ही बैंक की कार्यप्रणाली का हिस्सा रहेगा। इस अवसर पर गजेंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, बैंक के मार्केट हेड हेमंत पारीख, रीजनल हेड आलोक कुमार वशिष्ठ, एडमिन संजीव भटनागर, भावना काकरान, अनुभा त्रिपाठी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।