राजेंद्र कुमार
सिरसा. सिगरेट के बोगस कारोबार के नाम पर जे.सी. इंटरप्राइजेज के नाम से फ र्जी फ र्म बनाकर सरकार को करीब 30 लाख रुपए का चूना लगाने के मामले में जिला की एसआईटी पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग के सिरसा के तत्कालीन डीटीसी जी.सी. चौधरी तथा तत्कालीन ई.टी.ओ अशोक सुखीजा को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि मुख्य आरोपी महेश बंसल ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हरियाणा तथा राजस्थान में सिगरेट का बोगस कारोबार दिखाकर सरकार को करीब 30 लाख रुपए का चूना लगाया था.
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की गहनता से जांच के लिए एक विशेष एसआईटी टीम गठित की गई थी. एसआईटी टीम ने दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है . उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इस प्रकरण से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपी महेश बंसल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है .
बता दें कि इस संबंध में आबकारी एवं कराधान विभाग के ई.टी.ओ.चाप सिंह की शिकायत पर 24 अक्टूबर 2020 को विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत शहर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । इस अभियोग की जांच अभी जारी है.