- पलवल,16 अगस्त : हरियाणा के पलवल जिले के पोंडरी गांव में हुई सर्वजाति हिन्दू महापंचायत में आपत्तिजनक भाषण देकर दो समुदायों के बीच विवाद- नफरत पैदा करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हथीन थाना पुलिस ने मिंडकोला चौकी प्रभारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी वीडियो में पहचान की जा रही है।
- बता दे कि मिंडकोला पुलिस चौकी प्रभारी सचिन की तहरीर पर दर्ज केस में कहा गया है कि 13 अगस्त को पोंडरी गांव में आयोजित महापंचायत के समय पुलिस प्रशासन बनवाई वीडियो की जांच की तो कुछ अंश आपत्तिजनक पाए गए। जिसके आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन वक्ताओं ने महापंचायत में ये आपत्तिजनक वाक्य बोले उनकी वीडियो में देखकर पहचान की जा रही है। ताकि उनके नाम-पता मालूम होने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
- पंचायत में ये थे मौजूद
- पुलिस के मुताबिक अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसने इस तरह के वाक्यों का प्रयोग किया है। जबकि पंचायत के आयोजक बार-बार एक ही बात कहते रहे की कोई भी वक्ता ऐसा वाक्य ना बोले जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। पंचायत में 52पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार सहित विभिन्न पालों के पंच व गणमान्य नागरिकों सहित भाजपा के विधायक सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
1 thought on “भड़काऊ भाषण देने पर पलवल में FIR दर्ज,महापंचायत में 2 समुदायों में नफरत फैलाने का प्रयास”