भिवानी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भिवानी प्रवास से पहले भाजपा को भिवानी में झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्लू भट्ट के साथ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद प्रदीप कौशिक समेत पांच पार्षदों ने भाजपा छोडक़र नई दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के समक्ष कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की. इस अवसर पर पूर्व किरण चौधरी ने कहा कि पार्टी में मंगलवार को शामिल हुए सभी नगर पार्षदों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा. इस अवसर पर प्रदीप कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है,जिसमें सभी वर्गों को पूरा मान सम्मान मिलता है. देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस के राज में लागू हुई कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों को याद कर रही है.उन्होंने कहा कि आम आदमी की आवाज को भाजपा की सरकार दबाने का कार्य कर रही है. कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर ही उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है. कांग्रेस में शामिल होने वालों में पार्षद जयबीर सिंह रंगा पार्षद वार्ड नंबर 14, पार्षद प्रतिनिधि मदन लाल तंवर वार्ड नंबर 13, पार्षद अनिल मास्टर पार्षद वार्ड नंबर 16 वार्ड , नंबर 5 से पार्षद एडवोकेट अंकुर कौशिक शामिल हैं.