भोपाल , अपने काम के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दे रही हैं निष्ठा श्रीवास्तव संघर्ष में सुनहरे रंग भरकर कुसुम सी खुशबू बिखरने का पाठ पढ़ाने वाली हा कुसुमलता शर्मा आदर्श बन रही हैं। सुर- संगीत से नित नए शिखर पर नई सरगम को आकृति देने का सपना लेकर आगे बढ़ने वाली आकृति मेहरा मिसाल से कम नहीं हैं। खूबसूरती से जीवन की डगर को कोटों को भी प्रिय बनाने का संदेश देने वाली प्रिया मेहरा ने भोपाल का नाम देश-दुनिया में रोशन का करने का जैसे संकल्प ले लिया है. भोपाल की ये बेटियां आज देश दुनिया के मंच पर अपना परचम फहरा रही हैं।
गायिका आकृति मेहरा का गणेश भजन इंटरनेट मीडिया पर छाया
वहीं शहर की पार्श्व गायिका आकृति मेहरा का गणेश भजन इंटरनेट मीडिया पर धूम मचा रहा है। तीन दिन में उसे 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। यह भजन उन्होंने गणेश चतुर्थी पर लांच किया है। यह भजन ओ मेरे गणेश… शीर्षक से चर्चित है। युवा गायिका आकृति ने वैलेंटाइन डे के मौके पर ‘इश्क हुआ गाना रिलीज किया था जो काफी फेमस हुआ। इसे प्लेबैक सिंगर जावेद अली के साथ ड्यूट सान्ग गाया था आकृति ने बताया कि जब मैने यूट्यूब चैनल बनाया था तो मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि मुझे भी प्लेबैक सिंगिंग के आफर आएंगे।