हनुमान मंदिर को तोड़, मूर्ति कराई गई गायब
कांग्रेस सरकार में किसी भी मंदिर को हाथ तक नहीं लगा था
- गुरुग्राम,10 जुलाई : साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 23 में हुडा विभाग द्वारा वषों पुराने हनुमान मंदिर को धराशाई कर दिया, यहां तक की हनुमान मूर्ति को भी गायब कर दिया गया जिसको लेकर शहर निवासियों में हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ रोष बढ़ रहा है।
- गुरुग्राम के सेक्टर 23 में जैसे ही हुडा विभाग द्वारा मंदिर को तोड़ा गया और जैसे ही मंदिर के तोड़ने की जानकारी समाजसेवी विश्व हिंदू परिषद के अलावा शहर वासियों को मिली तो भारी संख्या में तोड़े गए हनुमान मंदिर परिसर में भारी संख्या में आसपास इलाके के लोग पहुंच गए और हरियाणा सरकार के खिलाफ मंदिर को तोड़ने को लेकर जमकर भड़ास निकाली।
- विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी को हिंदू अपनी पार्टी मानते हैं और यह हरियाणा में हिंदुओं के बदौलत ही सत्ता में है लेकिन हिंदुओं के साथ विश्वासघात किया जा रहा है वर्षों पुराने हनुमान मंदिर को तोड़कर इस सरकार ने सिद्ध कर दिया कि यह सरकार हिंदू विरोधी होती जा रही है जिससे अब प्रदेश के मुखिया का राजनीति अंत होता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में हर जगह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध हो रहा है जिसे केंद्र नेतृत्व देख रहा है और अब हरियाणा की खट्टर सरकार मंदिरों को तोड़कर हिंदुओं की आस्थाओं को ठेस पहुंचा रही है जबकि सरकार से हिंदुओं को बड़ी आशाएं थी।
- विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री यशवंत शेखावत ने कहा जिस मुद्दे पर देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी लेकिन सत्ता में आते ही हिंदुओं पर ही पीड़ा करनी शुरू कर दी, हिंदुओं के देवी देवताओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है उनका अपमान हो रहा है और हद तो यह हो गई कि मंदिर को तोड़कर हुडा विभाग गुरुग्राम की ओर से बजरंगबली हनुमान की मूर्ति को भी गायब कर दिया गया। शेखावत ने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश के मुखिया हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं लेकिन हिंदू इतना कमजोर नहीं है जो सरकार से डर जाए और अपनी आन बान और आस्था के लिए हिंदू कुछ भी कर सकता है यह सरकार को समझ लेना चाहिए।
- कांग्रेस की सरकार के समय किसी की हिम्मत नहीं होती थी हिंदुओं के मंदिर को हाथ लगाने की-कुलभूषण भारद्वाज
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शासन में लगातार हिंदुओं के धर्म पर हमले हो रहे हैं, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। कांग्रेस की सरकार के समय किसी की हिम्मत नहीं होती थी की हिंदुओं के मंदिर को उनकी आस्था को ठेस पहुंचा सके, यह कहना भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद के नेता कुलभूषण भारद्वाज का है। उन्होंने कहा सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं के पार्टी कहलाए जाती थी लेकिन अब हिंदुओं की आस्था ऊपर मंदिरों पर प्रहार किए जा रहे हैं, आने वाले समय में हिंदू ब्याज सहित पूरा वसूल लेगा। इस अवसर पर राजेश अवस्थी, अभिषेक, अमित हिंदू, राकेश यादव, मंगल यादव के अलावा हिंदू संगठन से जुड़े व्यक्ति मौजूद थे। विरोध के बाद फैसला लिया गया मंगलवार को 12:00 बजे जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव को ज्ञापन दिया जाएगा और शाम 6:00 बजे हनुमान चालीसा उसी जगह पर पढ़ी जाएगी जहां पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित थी।