गुरुग्राम : मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गुरुग्राम में एक 36 वर्षीय महिला के गले से 5 सेंटीमीटर की गांठ निकाली गई. AA बैटरी साइज की इस गांठ की सर्जरी पूरी तरह से स्कारलेस यानी बिना घाव वाली रही.
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गुरुग्राम में इंस्टीट्यूट ऑफ मिनिमल एक्सेस में लेप्रोस्कोपिक एंड बेरिएट्रिक सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर आलोक गुप्ता के नेतृत्व वाली टीम ने इस सर्जरी को अंजाम दिया. ये सर्जरी TOETVA (ट्रांस ओरल एंडोस्कोपिक थाइरॉइडेक्टोमी वेस्टिबुलर अप्रोच) तकनीक से की गई जिसमें मरीज के गाल और मसूड़ों के बीच से ये गांठ निकाली गई. गुरुग्राम की रहने वाली 36 वर्षीय महिला असारिता को करीब दो साल से गर्दन के सूजन आ रही थी. हालांकि, इसमें दर्द नहीं था लेकिन सूजन लगातार बढ़ रही थी.
इस केस के बारे में मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गुरुग्राम में इंस्टीट्यूट ऑफ मिनिमल एक्सेस में लेप्रोस्कोपिक एंड बेरिएट्रिक सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर आलोक गुप्ता ने बताया, ‘’मरीज की गर्दन के दाहिने लोब में एक बड़ी गांठ सी थी. हालांकि, उसमें दर्द नहीं था लेकिन वो काफी सख्त थी. जब महिला की जांच कराई गईं तो पता चला कि ये एक 5 सेमी की गांठ थी, जो कि नॉन-कैंसरस थी यानी कैंसर नहीं था. हमने इस गांठ को निकालने के लिए TOETVA सर्जरी करने का प्लान किया. इस प्रक्रिया में कोई कट नहीं लगाना पड़ता है बल्कि ओरल वेस्टिब्यूल के जरिए गांठ निकाल दी जाती है. इस तकनीक से सर्जरी करने पर बहुत ही कम से कम घाव या दाग होता है और सर्जरी के बाद किसी तरह की मुश्किल भी नहीं होती है.’’
डॉक्टर आलोक गुप्ता ने आगे बताया, ‘’ इस तकनीक के जरिए सर्जरी करने से मरीज के सौंदर्य को नुकसान नहीं पहुंचता है और रिकवरी के दौरान मरीज के अंदर एक कॉन्फिडेंस रहता है. इसके अलावा, इस प्रक्रिया में वो खतरे भी काफी कम रहते हैं जो पारंपरिक थायराइड सर्जरी में होते हैं. इसमें कोई बाहरी चीरा नहीं लगाया जाता जिसके चलते इंफेक्शन, ब्लड लॉस और नर्व डैमेज होने की आशंका काफी कम रहती है और मरीज की रिकवरी अच्छे ढंग से होती है.’’
मैक्स हॉस्पिटल गुरुग्राम हमेशा से मरीजों की देखभाल के लिए नए-नए व एडवांस तरीकों का इस्तेमाल करता रहा है. यहां इस तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए मुश्किल से मुश्किल सर्जरी आसानी से की जा रही हैं जिससे मरीजों को काफी लाभ पहुंचता है और उनकी रिकवरी भी अच्छे से होती है.