सिरसा,18 अप्रैल।
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा के नेतृत्व में जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना पर कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल सवार मां- बेटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2400 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोशन लाल व उसकी मां हरवंश कौर निवासी सिंघपुरा थाना कालांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि नशीली प्रतिबंधित गोलियों तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना कालांवाली में अभियोग दजं कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली के सहायक उप निरीक्षक बजरंग कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों को नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ गांव सिंहपुरा क्षेत्र से काबू किया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.