मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एम्स को एनएच 11 से जोड़ने की मांग की मंजूर, सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
– जिलावासियों को जल्द मिलेगा देश के 22वें एम्स शिलान्यास का तोहफा :
रेवाड़ी, 18 दिसंबर,
हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने माजरा-भालखी में बनने वाले देश के 22वें एम्स की रेवाड़ी-जैसलमेर नेशनल हाइवे नं. 11 से कनेक्टिविटी के लिए आरओबी निर्माण की मांग मंजूर करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।
डा. बनवारी लाल ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि वैसे तो एम्स को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए पहले ही अंडरपास बना हुआ है, लेकिन एम्स जैसे बड़े संस्थान तक वाहनों के दबाव को देखते हुए रेवाड़ी-रिंगस रेलवे लाइन और डेडिकेटिड फ्रेड कॉरिडोर रेलवे लाइनों पर ओवरब्रिज का निर्माण जरूरी है। एम्स तक यातायात की सुगमता को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष मांग रखी थी कि रेलवे लाइनों पर आधुनिक तरीके से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए, जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एम्स निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए लगातार केंद्र सरकार से समन्वय बनाए हुए है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल एम्स का जल्द शिलान्यास कराने के लिए पूरी तरह गंभीर हैं और जिलावासियों को जल्द ही एम्स शिलान्यास का तोहफा मिलेगा। आरओबी के निर्माण से हरियाणा सहित राजस्थान व अन्य राज्यों के लोगों को नेशनल हाइवे से एम्स तक पहुंचने में सुगमता होगी।