गुरुग्राम,1 जुलाई : शनिवार को मानेसर रोटरी क्लब ऑफ न्यू गुरुग्राम के तत्वाधान में अध्यक्ष पवन यादव ने अपने कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ वीरेंद्र यादव ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लोगों को बताया कि रक्तदान महादान होता है लेकिन यह आपके अपने स्वास्थ्य के लिए भी कितना कारगर होता है। साथ में मानेसर पीएचसी से डॉक्टर प्रवीण चौधरी भी उपस्थित रहे। रोटरी क्लब ऑफ न्यू गुरुग्राम के सभी मेंबर्स ने पवन यादव को अपने अध्यक्ष चुना और इसी उपलक्ष में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यहां पर क्लब सचिव डॉक्टर राम कुमार यादव,अशोक मलिक,पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सैनी,अध्यक्ष रीना माथुर,उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल व गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। थानेदार अभिमन्यु, पूर्व पार्षद अजीत यादव, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
पवन यादव ने बताया कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम जिससे समाज का कल्याण हो, हम उन सभी में आगे बढ़ कर हिस्सा लेंगे चाहे वह रक्तदान शिविर हो या अन्य कोई, इसी उपलक्ष में उन्होंने मानेसर पीएचसी के लिए ₹65000 की वाटर कूलर व आर ओ सिस्टम की घोषणा की ।
पवन यादव ने बताया कि पानी की बड़ी समस्या रहती है उसके लिए हमें अपने समाज के लिए घोषणा की है उससे भी ज्यादा करने की कोशिश करें । आपको बता दें कि रोटरी क्लब अंतरराष्ट्रीय एनजीओ है जो स्कूल स्कूल , शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और समाज के अन्य कामों के लिए बहुत बड़े स्तर पर कार्य करती हैं । न्यू गुड़गांव रोटरी क्लब भी समाज के विभिन्न वर्गों के लिए और विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान पिछले 4 वर्ष से देता आ रहा है । पवन यादव ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस एनजीओ से जो भी क्षेत्र के लोगों की सेवा हो सके वह करने का पूरा प्रयास किया जाएगा । क्षेत्र के लोगों ने इस नई जिम्मेदारी के लिए पवन यादव का आशीर्वाद पर बधाई दी। डॉ रामकुमार सचिव रोटरी क्लब न्यू गुरुग्राम ने कहा कि हम एक सक्षम टीम है, एक सक्षम टीम समाज की सेवा अच्छे से कर सकते हैं।