सिरसा 30 अक्तूबर। हरियाणा केे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा के एक दिवसीय प्रवास के दौरान भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया हआ था। आसमान में ड्रोन ,चोपर की उड़ान को पांबद करने के साथ-साथ जगह जगह बैरिकड्स लगाकर रास्तों को अवरोध किया गया था। इसी कड़ी में पिछली बार की तरह हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा व हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव वेद भाट को आज तड़के ही शहर थाना पुलिस ने नजर बंद कर दिया।
हालांकि कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा की तरफ से मुख्यमंत्री दौरे के दौरान ऐसी कोई भी सूचना नहीं दी गई थी कि वह इस कार्यक्रम का विरोध जताएंगे लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें नजर बंद कर दिया। राजकुमार शर्मा ने बताया कि वे जनता के प्रतिनिधि है और जनता की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखना चाहते हैं लेकिन जब भी सिरसा में मुख्यमंत्री का कोई भी दौरा होता है तो उन्हें नजर बंद कर दिया जाता है। इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरा, प्रदीप सैनी, कैलाश कानूनगो, मनमोहन मिढ़ा, नायब सिंह थिराज एडवोकेट भी मौजूद थे।
उधर, हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव वेद भाट को लेकर गुप्तचर एजेंसियों की सक्रियता दिन भर जारी रही। गुप्तचर विभाग के कर्मचारी व अधिकारी वाहनों सहित वेद प्रकाश को पकडऩे के लिए उसके निवास स्थान पर भी पहुंचे। जब वह घर पर नहीं मिला तो विभाग द्वारा उसकी तलाश में अलग-अलग स्थान पर छापामारी की गई। इसी के तहत जिला कांग्रेस भवन में भी गुप्तचर विभाग के लोग पहुंचे और वहां वेदभाट को मिलकर उनसे बातचीत की। वेदभाट द्वारा विभागीय अधिकारियों को कहा गया कि उसकी तरफ से आज विरोध का कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन उन्होंने एक ना सुनी और भाट को कांग्रेस भवन में नजरबंद कर लिया।