चंडीगढ़, 19 नवंबर
- नायब सिंह सैनी, डा. सतीश पूनिया और पंडित मोहन लाल बड़ौली ने स्वर्गीय जयपाल गौतम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली बुधवार को हरियाणा सरकार में मंत्री गौरव गौतम के दादा स्व. जयपाल गौतम के निधन पर शोक जताने उनके पलवल स्थित निवास पर पहुंचे। यहां पहुंचकर तीनो नेताओं ने शोक संतप्त परिवार को
सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व प्रभारी अनिल जैन, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर आदि नेताओं ने स्वर्गीय जयपाल गौतम की तस्वीर पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। सभी नेताओं ने स्व. जयपाल गौतम के जीवन में किए गए सामाजिक कार्यों को याद किया। सभी नेता लगभग आधा घंटा यहां रहे और गौरव गौतम को ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने की बात कही।
मुख्यमंत्री सहित सभी नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन
