मृतक बिरेन्द्र परिजनों ने केस के जांच कर रहे आईओ पीएसआई रवि के बिरेन्द्र के हत्यारों से मिली भक्ती के आरोप लगा महेन्द्रगढ़ सीटी थाने में धरना देकर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
महेंद्रगढ़, 22 अक्टूबर। बलाना निवासी मृतक बिरेन्द्र के मामले को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दूरभाष पर बात करने के बाद जिला पुलिस हरकत में आ गई है जिसके चलते एएसपी प्रबीना पी सोमवार को गांव बलाना पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात कर जांच का आश्वासन दिया है।
डॉक्टरों ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया
उल्लेखनीय है कि बलाना निवासी मृतक बिरेन्द्र के परिजनों ने बिरेन्द्र की हत्या की आशंका जताते हुए सुनीता नामक महिला व उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की 19 अक्टूबर को महेंद्रगढ़ सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मृतक के भाई विक्रम पुत्र रामनिवास वासी बलाना ने पुलिस स्टेशन महेंद्रगढ़ में दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि 19 अक्टूबर को मेरे फोन पर मेरे भाई के फोन से फोन आया जिसमें एक महिला अपना नाम सुनीता बता रही थी तथा बार-बार फोन करके मुझे कह रही थी कि आपका भाई यहां पर है उसको लेकर जाओ जब हम उसे लेने के लिए महेंद्रगढ़ पहुंचे तो मेरा भाई रोड पर पड़ा था उसके पास वह महिला व एक व्यक्ति खड़ा था जब मैं मेरे भाई को लेकर अस्पताल गया तो वहां डॉक्टरों ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। मेरे भाई की उक्त महिला ने हत्या की है इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। मृतक के परिजनों ने बलाना के ग्रामीणों को लेकर गत रोज थाने में धरना देकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। तथा आरोप लगाया था कि जांच कर रहे पीएसआई रवि निष्पक्ष जांच नहीं कर रहा तथा बिरेन्द्र के हत्यारो से मिला हुआ है।
पुलिस सिटी महेंद्रगढ़ में कार्यरत पीएसआई रवि शहर में चल रहे होटलों में अनैतिक कार्य करवाता है
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस सिटी महेंद्रगढ़ में कार्यरत पीएसआई रवि शहर में चल रहे होटलों में अनैतिक कार्य करवाता है व होटलो से मंथली लेकर उच्च अधिकारियों को पहुंचना है। यही कारण है कि बार बार शिकायत के बाद भी रवि पीएसआई का महेन्द्रगढ़ से तबादला नही किया जा रहा है। वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने मृतक बिरेन्द्र की हत्या की निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सोमवार को दूरभाष पर बात की तथा बताया कि लगभग चार दिन बीत जाने के बाद भी महेंद्रगढ़ सिटी थाने में कार्यरत रवि पीएसआई की कार्य प्रणाली संदिग्ध होने के कारण निष्पक्ष जांच नहीं हो पा रही जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने पर पुलिस अधीक्षक महेन्द्रगढ़ ने रामबिलास शर्मा से बात कर मृतक बिरेन्द्र हत्या की निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन दिया और दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।
पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का क्षेत्र में चर्चित रहे
जब पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का क्षेत्र में चर्चित रहे मूलिया बावरिया कांड को विधानसभा में 1991 में उठाया था तो महेंद्रगढ़ के साथ-साथ पूरे प्रदेश की पुलिस को मूलिया बावरिया को ढूंढने के लिए बड़ी मस्कट करनी पड़ी थी। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव जाखड़ी के मूलिया बावरिया के परिजनों ने तत्कालीन विधायक प्रोफेसर रामबिलास शर्मा से मुलाकात कर मूलिया बावरिया बरामद करने की गुहार लगाई थी तब पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा उस समय भाजपा के एकमात्र हरियाणा से विधायक होते थे उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल से विधानसभा सत्र में मूलिया बावरिया को लेकर लम्बी बहस की थी तब पुलिस ने मूलिया बावरिया को बरामद किया था तब हरियाणा पुलिस की सांस में सांस आई थी पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने मृतक बिरेंद्र के परिजनों को आश्वस्त किया है कि वे मृतक बिरेंद्र की हत्या की निष्पक्ष जांच कराएंगे और दोषियों को हर हालत में सजा दिलाएंगे चाहे इसमें पुलिस का कोई कर्मचारी शामिल रहा तो उसको भी नहीं बक्शा जायेगा।
फोटो कैप्सन: बलाना निवासी मृतक बिरेन्द्र के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर महेन्द्रगढ़ सिटी थाने में धरना देते बलाना के ग्रामीण