- गुरुग्राम, 3 अगस्त : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वैसे तो कई बार विवादित बयान दे चुके हैं लेकिन हरियाणा में सुरक्षा को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान से भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व नाराज बताया जा रहा है । केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सख्त लहजे में भाजपा हरियाणा के मंत्री प्रवक्ता और नेताओं को मीडिया के समक्ष सोच समझकर बोलने की हिदायत दी गई है।
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ प्रेस वार्ता में हरियाणा में सुरक्षा को लेकर ऐसा बयान दिया जो देश भर में आप चर्चा का विषय बनता जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा था की हरियाणा पुलिस एक-एक व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकती क्योंकि पुलिस की संख्या बहुत कम है, मुख्यमंत्री के इस बयान से प्रदेश भर में अनेक प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है। वहीं भाजपा के नेता एवं मंत्री मेवात कांड को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान भी आपस में तकरार है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया के समक्ष कहा की विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने मेवात में जाते समय प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी जानकारी नहीं दी, जिसके चलते यह बड़ी घटना घटी जबकि विश्व हिंदू परिषद मानेसर, गुरुग्राम के जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह ने महापंचायत में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा दुष्यंत चौटाला को पहले प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी लेनी चाहिए थी उसके बाद कोई टिप्पणी करनी थी। विश्व हिंदू परिषद की यात्रा से पहले मेवात जिला प्रशासन से अनुमति ली हुई है जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री को नहीं है, पहले वह जानकारी लें उसके बाद कोई टिप्पणी करें।
- केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह के बयान में भी कड़वाहट
- गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के सांसद राव इंदरजीत सिंह केंद्र में राज्य मंत्री हैं उन्होंने मेवात को लेकर जो बयान दिया उससे समाज में कहीं ना कहीं कड़वाहट पैदा होती जा रही है उन्होंने कहा कोई भी यात्रा जब निकलती है, हथियार डंडे तलवार नहीं होती लेकिन जो मुझे जानकारी मिली यात्रा में तलवारे लहराई गई हथियार भी थे। मंत्री के इस बयान से विश्व हिंदू परिषद के नेता नाराज बताए जा रहे हैं।
- जाट आरक्षण, बाबा राम रहीम और अब मेवात कांड से भाजपा की फजीहत
- हरियाणा प्रदेश में करीब 9 वर्षों की भाजपा की सरकार के समय पहले जाट आरक्षण से भाजपा की फजीहत हुई सिर्फ बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के समय और अब मेवात कांड से भाजपा को मुश्किल में डाल दिया गया है जिस की चिंता भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व को लोकसभा चुनाव के समय आ सकती है ऐसा मानना राजनीतिक पंडितों का है।
- मेवात में पुलिस का फेलियर भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता
- मेवात गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और हर वर्ष की भांति विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता जल अभिषेक मेवात के शिव मंदिर में करते आ रहे हैं और उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी उस समय कड़ी होती थी लेकिन 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के नेता जैसे मेवात पहुंचे उन पर हमला हो गया । 7 लोगों की मौत हो गई जिसमें पुलिस का सहयोग कर रहे होमगार्ड्स भी शामिल हैं ।