8 दिनों में करीब पांच सौ करोड़ से अधिक का नुकसान
- नूहं, 07 अगस्त : दंगे के दौरान जिन मकानों से पुलिस एवं यात्रा के लिए गए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पथराव फायरिंग हुई उन मकानों को पिछले पांच दिनों से जिला प्रशासन ने निशाने पर लिया हुआ है और करीब दो सौ मकान एवं दुकानों को धराशाई कर दिया गया, जिसके चलते मेवात में सन्नाटा छाया हुआ है और भारी पुलिस बल के डर से मेवात के करीब 20 परिवारों से अधिक पहाड़ों में शरण लिए हुए हैं। सूत्रों की माने जिन परिवारों ने पहाड़ों में शरण ली हुई है वहां से भी लगातार फायरिंग पथराव किया गया फायरिंग और पथराव के डर से मेवात के काफी संख्या में गांवों के गांव पलायन कर रहे हैं और जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की अपील के बाद भी पूरी तरह से मेवात, नूह, तावडू की दुकानें नहीं खुल पा रही है।
- कर्फ्यू में दी गई ढील के बाद भी मेवात से रौनक गायब
- भारी पुलिस बल सीआरपीएफ हरियाणा पुलिस के अलावा अन्य पुलिस के जवानों के डर से जहां मेवात में खुशियां पटरियों पर नहीं लौट पा रही हैं वही कर्फ्यू में बार-बार ढील दी जा रही है जिससे मेवात में बाजारों में रौनक आ सके वहीं भारी पुलिस के डर से ग्रामीण घरों से नहीं निकल पा रहे हैं तो कुछ ग्रामीणों ने मेवात को ही अलविदा कह दिया है। सूत्रों की माने तो मेवाती खाप पंचायत का इंतजार कर रहे हैं और खाप पंचायत की ओर से मेवात में महापंचायत करने का ऐलान कर दिया गया है लेकिन अब देखना यह है कि खाप पंचायत भाईचारा कायम कर पाएगी या नहीं।
- गांव के मुखिया या तो दंगाइयों को कान पकड़कर मुझे सौंप दें नहीं तो मैं अपने तरीके से गिरफ्तार कर लूंगा : पुलिस अधीक्षक
- मेवात में नए पुलिस अधीक्षक ने आते ही तहलका मचा दिया। उन्होंने गांव के मुखियाओं को कहा है की दंगाइयों को या तो कान पकड़ कर मुझे सौंप दें अन्यथा मैं अपने तरीके से गिरफ्तार कर लूंगा, यह कहना मेवात के नए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां का है। पुलिस अधीक्षक के डर से मेवात में दंगा फैलाने वाले राजस्थान में शरण ले रहे हैं जिस पर पुलिस की बारीकी से नजर है। वही मेवात में अंदाजा लगाया जा रहा है अब तक करीब पांच सौ करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है।