विश्व कप 2023 : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
दिल्ली , 7 नवंबर : सोमवार 6 नवंबर को विश्व कप 2023 का 38वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया , यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया |बांग्लादेश ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 53 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से मात दी | इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से अच्छी बल्लेबाज़ी और अच्छी गेंदबाज़ी भी देखने को मिली साथ ही बहुत से ऐसे पल रहे जिन्होंने मैच को और यारदगार बना दिया | आइए एक एक करके जानते हैं उन सबके बारे में |
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 49.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 279 रन बनाए और उन रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 41.1 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए |
आपको बता दें विश्व कप 2023 में श्रीलंका की टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें केवल 2 जीत प्राप्त हुई है तो वहीं बांग्लादेश ने भी अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और उसमे से उन्हें 2 जीत प्राप्त हुई है |
चरित अस्लांका ने खेली शतकीय पारी
इस मुकाबले में श्रीलंका की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए चरित अस्लांका ने 105 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली जिसमे 6 चौके और 5 धुआँधार छक्के भी शामिल हैं | यह बात तो साफ है कि इस पुरे विश्व कप में जब-जब श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई है तब-तब चरित अस्लांका ने पारी को संभाला है | इस विश्व कप में चरित अस्लांका ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमे से उन्होंने 7 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 280 रन बनाए हैं जिनमे एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं |
बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
यह विश्व कप बांग्लादेश के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा है परन्तु इस मुकाबले में श्रीलंका के सामने बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें सबसे पहले गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका को कम रनों पर रोका जिस दौरान तंज़ीम हसन साकिब ने 3 , शोरीफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट लिए | फ़िर बल्लेबाज़ी में रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही , टीम के 2 विकेट सिर्फ़ 41 रनों पर गिर गए पर उसके बाद नजमुल हुसेन शान्तो और शाकिब अल हसन के बीच एक बड़ी साझेदारी रही जिसमें नजमुल हुसेन शान्तो ने 101 गेंदों में 90 रन बनाए जिसमें 12 चौके भी शामिल थे साथ ही शाकिब अल हसन ने 65 गेंदों में 82 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे |
मैच में हुआ बवाल , एंजिलो मैथूस हुए परेशान
विश्व कप के 38वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो कि सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में बस गया | दरअसल श्रीलंका के बल्लेबाज़ी के समय जब श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा तो उनकी तरफ से अगले बल्लेबाज़ के रूप में एंजिलो मैथूस को अंपायर ने टाइम ऑउट दे दिया साथ ही यह नियम क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार इस्तेमाल हुआ |
क्या है टाइम ऑउट
नियम यह है कि विकेट गिरने पर अगला बल्लेबाज़ अगर अगले 3 मिनट तक मैदान में नहीं आता है तो अंपायर उसे ऑउट करार दे सकता है |