दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे । पहलवानों का आंदोलन इस समय भारतीय मीडिया में कम और विदेशी मिडिया में ज्यादा छाया हुआ है । अमेरिका का सबसे पुराना और सर्वाधिक पढ़ें जाने वाला अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स लगातार पहलवानों के आंदोलन पर मुख पृष्ठ पर ख़बरें प्रकाशित कर रहा है ।
मोदी जी के अमेरिकी दौरे के दौरान वहां पर लोग पहलवानों के आंदोलन व 28 मई को जंतर मंतर पर जिस तरह से पहलावानो को घसीटा गया वो लोकतंत्र के मुद्दे पर सवाल करेंगे । मोदी जी के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है इसीलिए अब वह पहलवानो के इस मसले को जल्दी यानी 21 जून से पहले निपटाएगी ।पंजाब व उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को नजदीक आते ही मोदी जी ने कहा कि उनकी तपस्या में कोई कमी रह गई थी कहते हुए तीन कृषि कानून अचानक वापिस लिए थे ठीक उसी प्रकार 21 जून से पहले मोदी जी किसी दिन अचानक टीवी स्क्रीन पर प्रकट होंगे और पहलवानों की सभी मांगें मानने की घोषणा करेंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो अमेरिकी दौरे के दौरान वहां पर मोदी जी की बहुत बड़ी किरकिरी होगी जो मोदी जी नही करवाना चाहेंगे । खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा मंगलवार की रात 12:47 बजे ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत के लिए निमंत्रण भेजना भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है