
यह शादीशुदा है और इसके 01 बेटा भी है।
सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों फुटेज के अवलोकन तथा टेक्निकल जांच के आधार पर की गई आरोपी की गिरफ्तारी
आरोपी निजी कंपनी में बतौर अस्सिटेंट मैनेजर करता है सालाना 14 लाख के पैकेज पर नौकरी।
यह शादीशुदा है और इसके 01 बेटा भी है।
गुरुग्राम: 11 अगस्त ,
पुलिस थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम की पुलिस टीम के संज्ञान में एक वीडियो आई, जो एक महिला द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई थी। वायरल वीडियों में महिला द्वारा कहा जा रहा है कि वह जयपुर से बस में सवार होकर आई थी और राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी। राजीव चौक पर एक मास्क लगाए व्यक्ति द्वारा महिला को घूरते हुए अश्लील हरकते की गई, जिसकी वीडियों व फोटो भी महिला द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट को गई है।
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️निरीक्षक कृष्ण, प्रबन्धक थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम के नेतृत्व में L/ASI ममता ने पुलिस टीम के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान के लिए विभिन्न प्रयास किए गए। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पुलिस टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों, पुलिस तकनीकी व प्रभावी पुलिस कार्यवाही के परिणामस्वरूप पुलिस टीम को आरोपी की पहचान करने में कामयाबी मिली। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सैक्टर-49, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अभिलाष कुमार (उम्र-32 वर्ष, शिक्षा-एम.टेक.) निवासी मकान नम्बर 1563, गली नम्बर-4 बाहदुर चन्द कॉलोनी (करनाल) वर्तमान किराएदार सैक्टर-11, गुरुग्राम के रूप में हुई।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह शादीशुदा है और इसके 01 बेटा भी है। यह (आरोपी) सैक्टर-49, गुरुग्राम में स्थित एक कम्पनी में एसिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी करता है। कम्पनी में जाने के लिए यह अपने किराए के मकान से राजीव चौक होकर जाता है। दिनाँक 02.08.2025 को यह अपने बेटे के स्कूल से पेरेन्ट-टीचर मीटिंग से वापस अपने किराए के कमरे पर जा रहा था तो रास्ते में राजीव चौक पर रुका था और इसी दौरान इसने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था।