
गुरुग्राम: 05 अगस्त 2025
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ राजेश मोहन IPS के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय हाईवे सत्यपाल यादव HPS की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम अपना कार्य आमजन की भलाई में कर्मठता, ईमानदारी और सच्ची निष्ठा भाव से निरन्तर कर रही है।
- आज दिनांक 05.08.2025 को यातायात पुलिस गुरुग्राम में तैनात जोनल अधिकारी मेंदाता ASI कृष्ण कुमार दोपहर करीब 12 बजे अपनी ड्युटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होने सड़क पर देखा कि एक कार कुछ झटके लेते हुए रोड़ पर अचानक बंद हो गई। ASI कृष्ण कुमार बिना कोई देर किए उसी समय कार के पास पहुचें तो उन्होंने देखा कि कार चालक गाड़ी में बेहोशी की हालत में था। जोनल अधिकारी ने तुरंत कार चालक को अपने साथी कर्मचारियो व आमजन की सहायता से गाड़ी का दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला। कार चालक की हालत को देखते हुए ASI कृष्ण कुमार ने अपनी नौकरी के दौरान ऐमरजैंसी की स्थिति में घायल की मदद करने के लिए सिखलाई गई CPR प्रणाली का उपयोग करते हुए उसकी छाती जोर-जोर से दबाई जिससे कुछ समय बाद ही कार चालक के शरीर में कुछ चेतना आई। ASI कृष्ण कुमार ने कुछ समय बाद कार चालक को होश आने पर उसे पानी पिलाया और थोडा आराम कराया जिसके बाद उसकी शारीरिक स्थिति ठीक नजर आई। इसी दौरान कार चालक के मोबाईल पर एक फोन आया जो ASI कृष्ण कुमार ने मोबाईल फोन को उठाया तो उसने बताया कि यह फोन उसके भाई का है जिस पर ASI कृष्ण कुमार ने कार चालक के भाई को पूरा वाकया बतलाया। फोन पर बात कर रहे उसके भाई ने बतलाया कि यह मेरा भाई है जिसका नाम व पता अजीत पुत्र बनवारी कटारिया निवासी नजदीक मौजी वाला कुंआ, गुरुग्राम का है। ASI कृष्ण कुमार ने उसके भाई को अपनी ड्युटी की लोकेशन बताई जिस पर कुछ समय बाद ही उसका भाई पहुँच गया। उसके भाई ने बताया कि अब वो अपने भाई का चैक-अप/ईलाज खुद करा लेगा।
- कार चालक व उसके भाई ने गुरुग्राम पुलिस में तैनात जोनल अधिकारी मेंदाता ASI कृष्ण कुमार का जान बचाने के लिए दिल से धन्यवाद किया। उसके भाई ने कहा कि आज आपकी वजह से सही समय पर CPR प्रणाली का उपयोग करने से मेरा भाई जिंदा बच पाया है।