दिनांक: 29 अक्टूबर 2025
आज दिनांक 29.10.2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ राजेश मोहन IPS के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे श्री सत्यपाल यादव HPS की देखरेख में “चालान नहीं सलाम मिलेगा” अभियान के तहत यातायात नियमों की 03 जागरूकता पाठशालाओं का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 130 लोगो को जागरूक किया गया।
नागरिकों, वाहन चालकों और पैदल यात्रियों में जागरूकता लाने के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा “चालान नहीं सलाम मिलेगा” के तहत सुरक्षा रथ की सहायता से यातायात नियमों की पालना का महत्व समझाने और जनहित में कार्य करते हुए, आज यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा बिलासपुर चौक, पटौदी चौक और लेबर चौक पर भारी संख्या में वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए उपरोक्त तीनों स्थानों पर जागरूकता पाठशालाओ के आयोजन, सुरक्षा रथ के माध्यम से आयोजित कराए गए। उपरोक्त सभी जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान करीब 130 से अधिक टैक्सी/ऑटो ड्राइवरों और पैदल यात्रियो को यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया गया।
उपरोक्त तीनों जागरूकता पाठशालाओं में मौजूद सभी लोगो को लेन ड्राइविंग करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अंडर एज ड्राइविंग ना करने दें, रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करने,ओवर स्पीड से वाहन न चलाने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल और किसी भी प्रकार का नशा का प्रयोग न करने, रेड लाइट होने पर वाहन को स्टॉप लाइन से पहले रुकने, लेन ड्राइविंग करने आदि यातायात के विभिन्न यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। इन जागरूकता अभियानों का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों की जागरूकता लाकर उनकी पालना करना और लगातार बढ़ते जा रहे चालानों की संख्या पर लगाम लगाना भी है, ताकि वाहन चालक और आमजन यातायात नियमों की पालना अपनी जिम्मेदारी समझकर उनको अपनाने के लिए प्रेरित हो सके। उपरोक्त अभियानों के द्वारा लोगों में जागरूकता लाकर हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाकर यातायात को सुरक्षित बनाने में भी सहायता मिलेगी। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इन सभी आयोजनों में एलईडी चालित (सुरक्षा रथ) का प्रयोग करके जागरूक किया गया। जिसमें विशेष तौर पर डायल 112 और हेल्पलाइन नंबर 1095 की जानकारी दी गई। इसके अलावा सड़क हादसों में घायलों के इलाज के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही 1.50 लाख रुपए तक कैशलैस स्कीम के बारे भी जानकारी दी गई। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के जागरूकता अभियान भविष्य में निरन्तर जारी रहेगें।
