दिनांक: 19 नवंबर 2025
* आज दिनांक 19.11.2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात डा० राजेश मोहन IPS के निर्देशन में कार्य करते हुए यातायात नियमों की दृढ़ता से पालना कराने हेतु यातायात निरीक्षिका पश्चिम प्रथम कृष्णा देवी व जोनल अधिकारी डुंडाहेड़ा द्वारा मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग का उद्देश्य क्षेत्र में ट्रक यूनियन प्रधान/ड्राइवरों को यातायात नियमों की पालना कराना एवं यातायात के प्रति जागरूक करना रहा।
* इस दौरान यातायात निरीक्षिका पश्चिम प्रथम द्वारा डुंडाहेड़ा क्षेत्र में ट्रक यूनियन प्रधान एवं ड्राइवरों के साथ बैठक की गई।जिसमें धुंध (फॉग) के मौसम के दौरान सावधानी बरतने संबंधी जागरूकता दी गई। उन्हें सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और सभी की सुरक्षित यात्रा के लिए अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, ड्रिंक एंड ड्राइविंग न करने, हमेशा लेन ड्राइविंग का पालन करने तथा स्टैनफोर्ड डिज़ाइन थिंकिंग लैब के बारे में भी जागरूक किया गया।
* इस दौरान बैठक में यातायात निरीक्षिका पश्चिम प्रथम कृष्णा देवी ने उपस्थित सभी ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों को यातायात नियमों जैसे ड्रंक एंड ड्राइविंग न करें, रॉन्ग साइड ड्राइविंग से बचें, ओवर स्पीडिंग न करें, लेन ड्राइविंग का पालन करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें आदि की पालना करने के लिए निर्देशित किया। इस मीटिंग के दौरान मौजूद सभी लोगों से यात्रा के दौरान सड़क मार्गों पर होने वाली परेशानीया या उनके संबंधित सुझाव देना बारे में भी बातचीत की गई।
* भविष्य में भी यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार की बैठकें समय-समय पर आयोजित की जाती रहेंगी, ताकि ट्रांसपोर्टरों एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके और क्षेत्र में सुरक्षित एवं सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
