- -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन
- -जिला स्तरीय योग दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह होंगे मुख्यातिथि
रेवाड़ी, 16 जून
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा योग आयोग के द्वारा योग को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य व योग के प्रति विशेष रूप से जागरूकता फैलाने के लिए 19 से 24 जून तक योग की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में रहेगी जिसमें 10 वर्ष तक, 10 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे.
एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को गरीमामयी ढ़ंग से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाला 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित जिला के सभी 7 खंडों में प्रभावी ढंग से मनाया जाएगा.
एडीसी ने कहा कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग दिवस को लेकर रेवाड़ी जिला में जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 19 जून को प्रात: योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही योग दिवस की फाइनल रिहर्सल भी 19 जून को होगी तथा 21 जून को राव तुलाराम स्टेडियम में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा.
जिला आयुर्वेद अधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा योग आयोग केचेयरमैन डॉ जयदीप आर्य के मार्ग निर्देशन में किया जा रहा है तथा पुरस्कार की स्वरूप प्रोत्साहन राशि भी हरियाणा योग आयोग के माध्यम से ही प्रदान की जाएगी। इन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेता को 5000 रूपये, द्वितीय स्थान पर 2100 रूपए, तृतीय स्थान पर 1100 रूपये तथा चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 500- 500 रूपये के पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून को खंड स्तर पर 21 जून को जिला स्तर पर राव तुलाराम खेल परिसर व 24 जून को राज्य स्तर पर पंचकूला के देवीलाल खेल परिसर में योग प्रतियोगिता संपन्न की जाएगी। खंड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं रेवाड़ी खंड के लिए राव तुलाराम स्टेडियम, बावल खंड के लिए पीएम श्री संस्कृत मॉडल राजकीय वरिष्ठ विद्यालय बावल, धारूहेड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा, खोल खंड में बीएल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोल, खंड डहीना का आयोजन राजीव गांधी खेल परिसर कंवाली, जाटूसाना खंड का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना व खंड नाहड़ का आयोजन राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली में प्रात: 9 बजे से किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि हरियाणा योग आयोग जिला सयोंजक युद्धवीर, शिक्षा विभाग, जिला योगसन योग संघ के विशेषज्ञ व आयुष योग सहायकों व योग समितियों को लेकर खेल आयोजन समितियों का गठन किया जा चुका है ताकि योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा सके.