हरियाणा,गुरुग्राम: पालम विहार इलाके में ट्रांसपोर्टर द्वारा रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर के ऑफिस में घुसकर हमला कर दिया। हमले में चली गोली ट्रांसपोर्टर के भाई के बाजू में लगी। जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दरअसल, मोलाहेड़ा निवासी प्रवेश यादव का सेक्टर-22 में आरसी ट्रांसपोर्ट के नाम से कार्यालय है। पुलिस को दी शिकायत में प्रवेश ने कहा कि वह गत 29 मई को कार्यालय पर था। देर रात को डूंडाहेड़ा के रहने वाले हन्नी ने उसे फोन करके पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी। प्रवेश ने इसे अनसुना कर दिया। लेकिन दो जून की रात प्रवेश अपने भाई प्रीतम, दोस्त ज्ञान, मोहन, श्रीभगवान, अमित के साथ अपने कार्यालय पर था। हन्नी का दोबारा फोन आया और पांच लाख रुपए मांगे। प्रवेश ने रंगदारी देने से मना कर दिया। जिस पर हन्नी अपने साथियों बंटी व पंकज के साथ बाइक पर उनके कार्यालय आ गया। हन्नी ने आते ही प्रवेश को थप्पड़ मारा। जिस पर उसका भाई व दोस्त बीच बचाव में आए तो हन्नी ने हथियार निकालकर उनके भाई प्रीतम पर फायर कर दिया। जिसमें गोली प्रीतम की बाजू पर लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.