
गुरुग्राम: 23 अक्टूबर 2025
आज दिनाँक 23.10.2025 को समय सांय करीब 5:20 बजे रवि नगर, गुरुग्राम में एक युवक प्रशांत परासर (उम्र-21 वर्ष) निवासी विपरावली, जिला आगरा उत्तर-प्रदेश वर्तमान निवासी देवीलाल कॉलोनी, गुरुग्राम को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी पीड़ित प्रशांत उक्त के पेट मे लगी और पीड़ित उपचाराधीन है। डाक्टरों के अनुसार जिसकी हालत अभी स्थिर है।
▪️इस सम्बन्ध में गुरुग्राम पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले शुभम पुत्र मनोज निवासी रवि नगर गुरुग्राम उम्र करीब 24 साल को घटना के बाद मात्र कुछ हिं घंटों में काबू करने में सफलता हासिल की है।
▪️उपरोक्त सम्बन्ध में पुलिस टीम को पीड़ित/पीड़ित व पीड़ित के परिजनों से सम्पर्क किया गया है, जिनके द्वारा शिकायत देने पर अभियोग अंकित करके उपरोक्त आरोपी को नियमानुसार अभियोग में गिरफ्तार किया जाएगा।