सिरसा,04 जुलाई : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं किसान नेता राकेश टिकैत ने गांव रामपुरा ढिल्लों में पैंतालिसा क्षेत्र के सरपंचों के साथ मुलाकात कर उनके आदोंलन पर विस्तार से चर्चा करते हुए समस्याओं को जाना। सरपंचों ने राकेश टिकैत को ई-टेंडरिंग मुद्दे को लेकर चल रहे आंदोलन बारे विस्तार से बताया। रामपुरा ढिल्लों के सरपंच रविल सिंवर के आवास पर मुलाकात के दौरान उपस्थित सरपंचों को हरियाणा में चलाए जा रहे आंदोलन में सहयोग देने का आश्वासन दिया। गांव रामपुरा ढिल्लों में पहुंचने पर सरपंचों ने राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया।
किसानों के साथ बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए सरपंचों को अपना आंदोलन तेज करना होगा तथा सरकार की तानाशाही नीतियों का पुरजोर विरोध करके ही सरकार को झुकाया जा सकता है। राकेश टिकैत ने आंदोलन को लेकर कहा कि भाजपा सरकार इतनी जल्दी से मानने वाली नहीं है। अगर आपको जीतना है तो आंदोलन को जोर शोर से जारी रखें, आखिर जीत आपकी होगी। पूर्व में हुए किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भी सरकार ने अपनी हठधर्मिता से देश को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। इस मौके पर सुभाष सरपंच रुपाणा, विजेंद्र सिंह बैनीवाल, धर्मपाल ढिल्लो, सागर कस्वां, नेकीराम हुड्डा, रामकुमार, राजेंद्र टांडी, किसान नेता रवि आजाद, अशोक पूनियां हंजीरा, उदय पाल सरपंच रुपावास, राकेश सरपंच, रूपेश कुमार, कृष्ण बैनीवाल कुम्हारिया सहित कई सरपंच मौजूद रहे।