Saturday, September 21, 2024

राजीव नगर में बीते 10 दिनों से चल रही गणेश पूजा आज गणपति विसर्जन के साथ समाप्त हो गई।

गुरुग्राम :- राजीव नगर स्थित अखंड परम धाम गुफा वाले शिव मंदिर में बीते 10 दिनों से चल रही गणेश पूजा आज गणपति विसर्जन के साथ समाप्त हो गई।

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ । मोरया रे बप्पा मोरया रे,जैसे नारों से सारा शहर गुंजायमान रहा ।शहर के अनेक स्थानों के साथ-साथ राजीव नगर स्थित गुफा वाले शिव मंदिर में भी अनंत चतुर्दशी का दिन गणेश विसर्जन का कार्यक्रम पूरे धूमधाम से मनाया गया।

10 दिन से चल रही गणेश पूजा के अंतिम दिन गणपति देवता की मूर्ति का विधि विधान से पूजन करने के उपरांत धूमधाम से विसर्जन किया गया। इस अवसर पर अखण्ड परमधाम गुफा वाले शिव मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद परमहंस ने सभी भक्तों को गणेश पूजा का विशेष लाभ बताते हुए कहा कि सभी देवताओं में प्रथम पूजा भगवान श्री गणेश की की जाती है। यह विघ्न विनाशक, शक्ति दायक व रिद्धि -सिद्धि के मालिक माने गए हैं। इनकी थोड़ी सी ही पूजा से प्रभु गणेश भक्तों के सभी कार्य संपन्न करते हैं।

इस अवसर पर भगवान गणेश की पूरे विधि विधान से पूजा की गई । ढोल नगाड़ा व डीजे के साथ अनेक महिला पुरुष भगवान गणेश को अपने सिर पर विराजित कर उन्हें विसर्जन करने हेतु लेकर गए। इस बीच भक्त गणपति बाबा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते रहे। आपस में सभी भक्तों ने रंग अबीर के साथ- साथ फूलों की होली खेली।
इस अवसर पर श्री श्याम परिवार मंडल के श्री राजेंद्र कुमार, टेकचंद शर्मा , मनोज कुमार , गौतम यादव, रितु, कृष्णा शर्मा श्रीमती अजीत यादव कविता यादव एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने नाच गाकर पूरे भक्ति भाव से गणपति की प्रतिमा को विसर्जित किया। तत्पश्चात मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights