चंडीगढ़, 29 सितम्बर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि ‘‘राहुल गांधी वोट चोरी का शोर डालते है मगर वो एक भी केस नहीं बता पाए कि एक भी वोट चोरी की गई हो जबकि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि कांग्रेस किस प्रकार से प्रजातंत्र व स्वतंत्र चुनाव पद्धति के साथ किस प्रकार से खिलवाड करती रही है, इसलिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की दादी का चुनाव रद किया था’’। इसके अलावा, विज ने कहा कि देश में शांति भंग करने के लिए किसी प्रकार का टूल किट का प्रयोग किया जाए, यह ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए मुख्यमंत्री पूरी तरह से सक्रिय रहते हैं।
विज आज राहुल गांधी द्वारा भाजपा को पहले वोट चोर, अब पेपर चोर कहने पर मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल पर जवाब दे रहे थे।
उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ बच्चों की बचपन में ही भाषा गंदी हो जाती है और वह अच्छी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते, वह अपनी बात को कहने के लिए इस प्रकार के अपशब्दों का ही इस्तेमाल करते हैं। अब राहुल गांधी क्या कहना चाहते है यह तो वहीं बता सकते हैं।
विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ है, क्योंकि राहुल गंाधी की दादी का चुनाव ही गलत वोट डलवाने के कारण रद्द हो गया था। तब इलाहबाद हाईकोर्ट ने इनकी दादी का चुनाव रद्द कर दिया था जिसके बाद कांग्रेस ने इमरजेंसी लगा दी थी। यह कांग्रेस का इतिहास है कि किस प्रकार से कांग्रेस ने प्रजातंत्र के साथ व स्वतंत्र चुनाव पद्धति के साथ खिलवाड़ किया, शायद वहीं इनके सपनों में बार-बार आती है।
कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर वोटों को चुराया, ये झूठ बोलने में माहिर हैं – विज
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान कि बिहार में प्रधानमंत्री वोट चोरी के साथ वोट रेवड़ी भी बांट रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि महिला कल्याण के लिए हमारी सरकारें भिन्न-भिन्न प्रदेशों में काम कर रही है। लाडो लक्ष्मी योजना जैसे हरियाणा में लागू की गई है वैसे ही बिहार में भी लागू की गई है। कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर वोटों को चुराया है, इन्होंने गरीबी हटाओं का नारा दिया था और एक नारे पर यह तीन-चार बार सत्ता में आए। इसलिए यह झूठ बोलने में माहिर हैं।
“ऐसा प्रतीत होता है कि टूल किट के माध्यम से देश में अशांति पैदा करने के नए प्रयोग किए जा रहे हैं”- विज
आई लव मोहम्मद ट्रेंड में कांग्रेस के कूदने व लखनऊ में आई लव मोहम्मद के होर्डिंग्स लगने पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोई किसी से लव करे, किसी को कोई एतराज नहीं है, मगर इसकी आड़ में कानून व्यवस्था हाथ में लेने, पत्थर चलाए, गोलियां चलाए, देश की शांति को भंग करे और एक षड्यंत्र के तहत देश की शांति को भंग करने का प्रयास किया जाए, यह ठीक नहीं। इसमें ऐसा प्रतीत होता है कि टूल किट के माध्यम से देश में अशांति पैदा करने के लिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं।
अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाने के लिए मुख्यमंत्री जी सक्रिय रहते हैं – विज
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने टविट किया कि पूरे हरियाणा में अपराध चरम पर है और अपराधियों का सिक्का चल रहा है, के संबंध में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी हर समय इसके प्रति जागरूक रहते हैं और इस पर नकेल डालने के लिए प्रशासन को खुली छूट दे दी गई है। अगर सुरजेवाला अखबारें पढ़ते या चौनल देखते हैं तो थोड़ा पिछला उठाकर देखे कि कितने लोगों को धाराशाही किया जा चुका है, अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाने के लिए मुख्यमंत्री जी सक्रिय रहते हैं।
—
