उत्तराखंड:कल देहरादून, उत्तराखंड की इंडियन मिलिट्री अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद भिवानी के होनहार बेटे रिद्धिमन सिंह डागर लेफ्टिनेंट बन गए हैं। रिद्धिमन सिंह ने चार साल पहले बहुत ही कठिन माने जाने वाली नेशनल डिफेन्स अकादमी की परीक्षा पास की थी। इसके बाद तीन साल एनडीए, खगड़वासला (पुणे) में पढाई और प्रशिक्षण के बाद एक साल देहरादून अकादमी में ट्रेनिंग पूरी की। विद्यांतरिक्ष स्कूल भिवानी की संस्थापक और रिद्धिमन सिंह की माता डॉ. आरती, पिता अमित डागर और चाचा डॉ. अभिनव डागर, बहन संजीवनी और उसके बेस्ट फ्रेंड्स सौरभ, अभिषेक देहरादून में पासिंग आउट परेड के साक्षी बनें। रिद्धिमन के दादा व भूतपूर्व आईएएस अधिकारी फ़तह सिंह डागर, दादी कांता डागर, नानी और भूतपूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विद्या मालिक, बहन संजीवनी ने इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताई और आशीर्वाद दिया। डॉ आरती ने कहा कि परिवार के लिए ये गर्व का विषय है। रिद्धिमन सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, दादा-दादी, नानी, माता-पिता और अपने सभी शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि इन सबके मार्गदर्शन की वजह से ही मैं ये मुकाम हासिल कर पाया हूँ। मैं सेना में अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश की सेवा करूँगा। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, स्कूल संचालक कर्ण मिरग, संजीव श्योराण, यतिंदर नाथ, आकाश रहेजा व विद्यांतरिक्ष स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स और दोस्तों सौरभ, अभिषेक, दुष्यंत आदि ने रिद्धिमन सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी।