हरियाणा: हरियाणा के करनाल में बेटे ने पिता की हत्या कर दी। ये हत्या घर के सामान को लेकर की गई। उन्हें शक था कि पिता ने घर का सारा सामान बेच दिया है। इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया। आज मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मृतक राममेहर के भतीजे विपिन ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी चाची इंदो देवी व उसके चाचा राममेहर का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते उसकी चाची व उनके भाई ने चाचा के साथ मारपीट कर नाक तोड़ दी थी। बाद में वह घर का सामान लेकर अपने मायके कुरलन में बड़े बेटे के साथ चली गई थी।