रोहतक:रेलवे एलीवेटेड ट्रैक से प्रभावितों ने ऐलान किया कि वे रजिस्ट्री के मुताबिक तोड़फोड़ का मुआवजा लेंगे। रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के निर्माण के समय उनको दुकान और मकान के बदले दुकान और मकान देने का भरोसा दिलाया गया था, सरकार उसे पूरा करे। क्योंकि इससे कम पर वे हरगिज तैयार नहीं होंगे और अपने हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे। गांधी कैंप बाजार में बैठक कर प्रभावित दुकानदारों ने विचार- विमर्श के बाद कहा कि बेघर हुए वे लोग 5 वर्ष से बेरोजगारी और आर्थिक दुर्गति का सामना कर रहे हैं।