मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फिरोजपुर झिरका से विडियो कांफ्रेंसिंग से किया रेवाड़ी की 31 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
जिला स्तरीय समारोह में विधायक कोसली लक्ष्मण यादव व पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव की रही गरिमामयी उपस्थिति
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने की समारोह की अध्यक्षता
- रेवाड़ी, 18 जुलाई : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को आजादी अमृत काल में जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका शहर से रेवाड़ी जिला को करीब 167.23 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की मनोहर सौगात दी। मुख्यमंत्री ने नूंह के फिरोजपुर झिरका से वर्चुअल माध्यम से जुडक़र रेवाड़ी जिला की 31 जनहितकारी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समरोह का रेवाड़ी के बाल भवन स्थित ऑडिटोरियम में सीधा प्रसारण दिखाया गया। बाल भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने की। समारोह में पहुंचने पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल अतिथिगण का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। जिलास्तरीय समारोह में क्रमवार विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास जिलावासियों की मौजूदगी में किया गया।
- दक्षिणी हरियाणा को मिला मनोहर सरकार में सम्मान : विधायक
- कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार का दिन रेवाड़ी जिला के लिए मंगलकारी सिद्ध हुआ है। आज जिला को 167 करोड़ रुपए से अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कर कमलों से मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ऊर्जावान नेतृत्व में दक्षिणी हरियाणा को पूरा मान-सम्मान मिला है। मनोहर सरकार के करीब साढ़े आठ साल के कार्यकाल में दक्षिणी हरियाणा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचा है। सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों से प्रदेश क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई भतीजावाद, असमान विकास, भ्रष्टाचार की बेडिय़ों से मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था कायम की है कि हम सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बढ़ते विकासात्मक कदम में पिछले साढ़े आठ साल के कार्यकाल में रेवाड़ी जिला निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास योजनाएं क्रियान्वित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं। सरकार का जिला रेवाड़ी में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, जल व बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस है।
- मनोहर राज में तेजी से घूम रहा हरियाणा के विकास का पहिया : डा.अरविंद
- समारोह में पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव ने कहा कि मनोहर राज में प्रदेश के विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। हरियाणा प्रदेश में सडक़ तंत्र मजबूत हुआ, आमजन का आवागमन सरल एवं सुगम हुआ है। हरियाणा सरकार ने अंतिम छोर तक खेत में पानी पहुंचाने का कार्य किया है, जिसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। किसानों को नहरी पानी मिल रहा है। आज के प्रत्येक घर में नल से जल आ रहा है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में जनसेवा को समर्पित होने वाली विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है जिसका लाभ हर आम जनमानस को मिल रहा है। किसी भी क्षेत्र में विकास का द्वार वहां के आधारभूत ढांचागत उत्थान पर निर्भर करता है, ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आजादी के इस अमृत काल में समान विकास की विचारधारा के साथ प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर आगे बढ़ा रहे हैं जिसका लाभ प्रदेशवासियों को प्रभावी रूप से मिल रहा है।