
गुरुग्रामः 03 अक्टूबर 2025दिनांक 18.01.2025 को एक महिला ने पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसको व्हाट्सऐप पर एक कॉल आई जिसमें इसे लंदन में टीचर की जॉब व वीजा के लिए स्पॉन्सर का प्रलोभन दिया और इसे विश्वास में लेकर इससे रुपए ट्रांसफर करवाकर इसके साथ धोखाधडी कर ली। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️श्री प्रियान्शु दिवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक अमित कुमार, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम के कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में संलिप्त 01 आरोपी को दिनांक 30.09.2025 को मुंबई, महाराष्ट्र से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान 1. सौरभ कुमार बनर्जी (उम्र-42 वर्ष, शिक्षा एम.बी.ए.) निवासी मालवीय नगर, नई दिल्ली के रूप में हुई।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी की LOC जारी करवा रखी थी जिसके चलते आरोपी को दिनांक 29.09.2025 को मुंबई एयरपोर्ट इमिग्रेशन विभाग द्वारा आरोपी को डिटेन करके पुलिस टीम को सूचना दी गई व आरोपी को काबू किया गया। आरोपी को दिनांक 30.09.2025 को माननीय अदालत मुंबई में पेश करके दिनांक 02.10.2025 तक का राहदारी रिमांड लिया गया व आरोपी को दिनांक 02.10.2025 को माननीय अदालत, गुरुग्राम में पेश करके 01 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया।
▪️पुलिस अनुसन्धान व आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी वर्ष-2024 में लंदन गया था व वहां वेब डिजाइनिंग का काम/नौकरी करता था। आरोपी ने बताया कि इसकी मुलाकात साईबर फ्रॉड करने वाले लोगों से हुई, जो लंदन में नौकरी दिलाने की एक फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी देने के विज्ञापन करते थे। उस फर्जी वेबसाइट पर लोगों को लंदन में जॉब दिलाने का प्रलोभन देकर उनसे ठगी की जाती थी। उपरोक्त अभियोग में भी शिकायतकर्ता को साईबर फ्रॉड करने वाले व्यक्तियों ने संपर्क किया व आरोपी सौरभ के माध्यम से उसके बैंक खाते में शिकायतकर्ता से 10 लाख 22 हजार 300 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उपरोक्त आरोपी सौरभ को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि का 10% कमीशन प्राप्त हुआ था।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बैंक खाते को सीज करके 06 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए है।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी के कब्जा से 01 मोबाईल फोन, 01 पासपोर्ट व 01 वीजा बरामद किया गया। आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस टीम द्वारा आरोपी को 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद आज दिनांक 03.10.2025 को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।