
गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुगम बनाकर गुरुग्राम की सड़कों पर वाहनों का संचालन सुगम व सुरक्षित करना है। सड़क हादसों का एक मुख्य कारण गलत लेन में वाहन चलाना तथा अचानक लेन बदलना भी हैं, जिससे स्वयं तथा दूसरों की जान/माल को क्षति पहुँचती है। इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रूप से लोगों को विभिन्न माध्यमों से समय-समय पर विशेष जागरूकता
लेन-ड्राईविंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।
लेन चेंज ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले 9574 वाहन चालकों के चालान करके लगाया 42 लाख 93 हजार 500 रुपयों का जुर्माना।
गुरुग्राम: 8 सितंबर ,विकास कुमार अरोड़ा पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ राजेश मोहन के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे सत्यपाल यादव की देखरेख में गुरुग्राम पुलिस द्वारा लेन-ड्राइविंग सुनिश्चित कराने के लिए गलत लेन में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया गया।
▪️ इस स्पेशल कैंपेन के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा सही लेन में ड्राईविंग नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मॉनिटरिंग की गई तथा इस दौरान गुरुग्राम पुलिस टीमों द्वारा लेन-ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले कुल 9574 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि 42लाख 93 हजार 500 रुपए है।
▪️गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुगम बनाकर गुरुग्राम की सड़कों पर वाहनों का संचालन सुगम व सुरक्षित करना है। सड़क हादसों का एक मुख्य कारण गलत लेन में वाहन चलाना तथा अचानक लेन बदलना भी हैं, जिससे स्वयं तथा दूसरों की जान/माल को क्षति पहुँचती है। इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रूप से लोगों को विभिन्न माध्यमों से समय-समय पर विशेष जागरूकता अभियान चलाकर भी लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया जाता है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवरों, कंपनियों के कर्मचारियों/ड्राइवरों, बस ड्राइवरों, स्कूल की बसों के ड्राइवरों व ऑटो रिक्शा चालकों को भी यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता पाठशालाएं आयोजित करके जागरूक किया जाता है।
▪️वाहन चालकों के लिए लेनों को पृथक करने के लिए अक्सर सड़क पर चिन्ह बनाए गएहै, परंतु कुछ वाहन चालक फिर भी यातायात के नियमों की उल्लंघना करते है, जिनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग को व्यवस्थित कराने के लिए की जा रही प्रभावी कार्यवाही के परिणामस्वरूप सड़क हादसों में कमी आ रही है और वाहन सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।
▪️पुलिस गुरुग्राम आप सभी से अपील करती है की लेन-ड्राइविंग करें और यातायात नियमों की पालना अवश्य करें, ताकि आपका सफर सुगम बने और आप सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँच सके। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।