25May2024
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। जिले के सभी बूथों पर सुबह से लोग कतार में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं। वहीं एक बूथ ऐसा भी है जहां सुबह से दोपहर तक एक भी वोट नहीं पड़ा।

सामान्य लोकसभा चुनाव के तहत आजमगढ़ सीट के एक बूथ पर दोपहर एक बजे तक एक भी वोट पोल नहीं हुआ। इस बूथ से जुड़े मतदाता खराब रास्ता व पुल को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। मतदान बहिष्कार की जानकारी होते ही तहसीलदार सदर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीण ka प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराते रहे।

