
डर इतना बढ़ गया है कि गांव के स्कूल तक बंद करने पड़े। आखिर जंगल से बाहर आबादी की तरफ जानवर क्यों भटक रहे हैं?
डर इतना बढ़ गया है कि गांव के स्कूल तक बंद करने पड़े।
आखिर जंगल से बाहर आबादी की तरफ जानवर क्यों भटक रहे हैं?
मुरादाबाद 8 Sept । में तेंदुए का आतंक! आबादी वाले इलाके में खुलेआम घूमता दिखा तेंदुआ… लोगों में दहशत, स्कूल बंद… और वन विभाग के पसीने छूट गए हैं। यह मामला है मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा क्षेत्र के यूसुफपुर नागलिया गांव का. जहाँ अचानक एक तेंदुआ आबादी वाले इलाके में घुस आया। गांव की गलियों में घूमते तेंदुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डर इतना बढ़ गया है कि गांव के स्कूल तक बंद करने पड़े। गांववालों के मुताबिक तेंदुए ने पहले भी हमला किया है… अब तक दो ग्रामीण उसकी चपेट में आ चुके हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालात ये हैं कि लोग खेतों में जाना तो दूर… घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। वहीं वन विभाग की टीम लगातार कॉम्बिंग कर रही है… लेकिन अब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है की घबराएँ नहीं, भीड़ न लगाएँ और तुरंत सूचना दें। क्योंकि भीड़ बढ़ने से तेंदुआ और आक्रामक हो सकता है। ऐसे मामलों ने एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. कि आखिर जंगल से बाहर आबादी की तरफ जानवर क्यों भटक रहे हैं? विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार घटते जंगल और इंसानी दखल से वन्यजीव अपने ठिकानों से बेघर हो रहे हैं. और यही वजह है कि गांव-शहरों तक उनका खतरा बढ़ रहा है। फिलहाल यूसुफपुर नागलिया गांव में दहशत का माहौल है. और ग्रामीणों की नज़रें सिर्फ वन विभाग की टीम पर टिकी हैं। क्या तेंदुआ जल्द पकड़ा जाएगा या दहशत और बढ़ेगी? इस पर हमारी नज़र बनी रहेगी।