- मनेठी के अरावली के जंगलों में वनस्पतियों के बीज किए गए रोपित
- रेवाड़ी, 4 जुलाई
- आजादी अमृत काल व हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को वन विभाग की ओर से जन सहभागिता का एक अनूठा प्रयास जिला रेवाड़ी के गांव मनेठी में अरावली के जंगलों में किया गया। इस कार्यक्रम में अरावली में पाई जाने वाली स्थानीय वनस्पतियों का बीजारोपण किया गया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर व ग्राम पंचायत मनेठी की मुख्य सहभागिता रही। इस मौके पर खैरी, बेरी, इंदरजो, लेसवा आदि प्रजातियों के बीजों का रोपण किया गया। लगभग 10 हेक्टेयर क्षेत्र में इन विभिन्न प्रजातियों के बीजों को बोया गया।
- कुलपति डा. जेपी यादव ने पौधारोपण करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि हरियाली को बचाने तथा हरियाली को बढ़ाने में अपना हर संभव सहयोग करें। युवा पीढ़ी यदि इस प्रकार की गतिविधियों को अपनाएगी तो वह भविष्य के लिए हरियाली के संरक्षण दूत बनेंगे। वन मंडल अधिकारी सुंदर संभरिया धर्मपत्नी कविता संभरिया तथा अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए। ग्राम पंचायत मनेठी के सरपंच देशराज ने आईजीयू के कुलपति डा. जेपी यादव पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
- इस मौके इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी से डा. अल्का यादव, डा. ईशान सैनी, दीप्ति यादव, डा. करण सिंह, सुशांत यादव, डा. भारती, गांव मनेठी से नरेंद्र चेयरमैन न्यू एरा स्कूल, प्रवीण पंच, मुकेश पंच, सपना देवी पंच, डॉक्टर संजय मेहरा तथा वन विभाग की तरफ से इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत संदीप यादव रेंज अधिकारी अधिकारी रेवाड़ी तथा प्रेम सैनी रेंज अधिकारी बावल उपस्थित रहे।